टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup ) और इंग्लैंड दौरे के बीच भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा मामला सामने आया है. डोपिंग टेस्ट (doping test) में फेल होने के बाद क्रिकेटर पर 4 साल का बैन लगा दिया गया है और दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
दरअसल भारतीय महिला क्रिकेटर अंशुला राव (Anshula Rao ) डोप टेस्ट में फेल पायी गयी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार महिला क्रिकेटर को प्रदर्शन बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित दवा लेने का दोषी पाया गया.
जिसके बाद नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (Nada) के पैनल ने महिला क्रिकेटर पर 4 साल का बैन और दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया. मध्य प्रदेश की ओर से खेलने वाली महिला क्रिकेटर अंशुला राव को पिछले साल प्रतिबंधित प्रदार्थ के सेवन के आरोप में निलंबित किया गया था. बताया जाता है कि महिला क्रिकेटर पूछताछ में सही जानकारी नहीं दे पा रहीं थीं. अंशुला ने आखिरी बार 2019-20 में अंडर-19 खेलने मैदान पर उतरी थीं.
Also Read: T20 World Cup पर बीसीसीआई का बड़ा फैसला, भारत में नहीं इस देश में होगा टी20 का महा मुकाबला
पैनल में महिला क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप
बताया जा रहा है कि महिला क्रिकेटर का सैंपल जांच के लिए बेल्जियम भेजा गया था. जहां जांच में प्रतिबंधित पदार्थ पाये गये थे. इधर महिला क्रिकेटर ने नाडा पर आरोप लगाया है कि जांच के बादले उनसे 2400 यूरो करीब दो लाख रुपये का डिमांड अनुचित है.
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट में डोप का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ भी डोप टेस्ट में फेल हुए थे, जिसके बाद उनपर बैन लगाया गया था. 2019 में घरेलू टूर्नामेंट के दौरार उन्होंने कफ सीरप लिया था, जिसके बाद वो डोप में फंस गये थे. शॉ को 8 महीने के लिए निलंबित किया गया था.