पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जीत की बधाई, कहा- ‘सनातन धर्म का…’

भारत के चार राज्यों के चुनाव परिणाम आज आने हैं. तीन राज्यों में बीजेपी की जीत लगभग तय है. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को बधाई दी है.

By Vaibhaw Vikram | December 3, 2023 2:54 PM
an image

भारत के चार राज्यों के चुनाव परिणाम आज आने हैं. शुरुआती रुझान में तेलंगाना राज्य को छोड़कर सभी जगहों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी. समय के साथ तीन बड़े राज्यों में बीजेपी जीत का परचम लहराते हुए नजर आ रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी में बड़ी लीड कायम कर ली है. पूरे देशवासियों की नजर अभी चुनाव के आ रहे परिणाम पर है. इस बीच सभी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं और ट्वीट करके जीत की बधाई दे रहे हैं. चुनाव परिणाम को लेकर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को बधाई दी है.

जमीनी स्तर पर पार्टी कैडर द्वारा शानदार काम: वेंकटेश प्रसाद

वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘सनातन धर्म का दुरुपयोग करने का दुष्परिणाम होना निश्चित था. प्रचंड जीत के लिए भाजपा को बहुत-बहुत बधाई. प्रधानमंत्री के अद्भुत नेतृत्व का एक और प्रमाण, नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह और जमीनी स्तर पर पार्टी कैडर द्वारा शानदार काम’

Exit mobile version