Champions Trophy 2025 Indian Squad: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान घोषित, जानें टीम की पूरी लिस्ट
Indian Squad for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. जानें टीम इंडिया की पूरी स्क्वॉड.
Champions Trophy 2025 Indian Squad: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के नाम पर काफी सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए फिर एक बार उनके नेतृत्व पर ही भरोसा जताया है. आज शनिवार को टीम का घोषणा करने के लिए रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस की. वानखेडे़ स्टेडियम में यह प्रेस कांफ्रेंस 12.30 बजे शुरू होनी थी, लेकिन टीम चयन में चली लंबी चौड़ी बातचीत के बाद यह लगभग 2 घंटे की देरी से शुरू हुई.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा
किन खिलाड़ियों की हुई वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. उनके साथ ही मोहम्मद शमी को भी मौका मिला है. जसप्रीत बुमराह की चोट गंभीर नहीं है, ऐसे में वे टीम में जुड़े हुए हैं.
यशस्वी जायसवाल को एकदिवसीय मैचों में मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जायसवाल को मौका मिला है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 5 मैचों में 391 रन बनाए थे. 2023 में टेस्ट मैचों में डेब्यू करने के बाद एकदिवसीय मैचों में भी उनका पदार्पण तय माना जा रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा.
हर्षित राणा को इस टीम में जगह मिली है. अजीत अगरकर ने खुलासा किया कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड सीरीज के पहले दो वनडे के लिए फिट नहीं हो पाएंगे. इसलिए, उन्होंने उनके स्थान पर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है. हर्षित राणा को बुमराह के बैकअप के तौर पर इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.
किन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है. उनके साथ ही संजू सैमसन को भी घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करना भारी पड़ा है. उन्हें भी 15 सदस्यीय दल में स्थान नहीं मिला है. श्रेयस अय्यर को तो टीम में मौका मिल गया है, लेकिन ईशान किशन अब भी खाली हाथ हैं. इनके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज और नितीश कुमार रेड्डी भी टीम से बाहर हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों का शेड्यूल
1st वनडे, 06 फरवरी, नागपुर
2nd वनडे, 09 फरवरी, कटक
3rd वनडे, 12 फरवरी, अहमदाबाद
सभी मैच दोपहर के बाद 1.30 बजे से शुरू होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को होगा. जबकि तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. तीनों ही मुकाबले दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में खेले जाएंगे. सभी मैच भारतीय समयानुसार 2.30 बजे शुरू होंगे.