14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमबैक के बाद विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे Rishabh Pant! सामने आई बड़ी वजह

भारतीय विकटीकपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. उनकी रिकवरी के बीच अब खबर निकलकर सामने आ रही है कि पंत वापसी के बीद सीधा विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे.

भारतीय विकटीकपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. वह अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं. पंत की हालत में भी तेजी से सुधार हो रहा है. हालांकि इन बातों के बाद भी यह सवाल अभी बना हुआ है कि पंत वापसी के बाद विकेटकीपिंग कर पाएंगे या नहीं इसे लेकर सवाल बना हुआ. पिछले साल कार हादसे के बाद पंत की कई सर्जरी हुई है. ऐसे में पंत विकेटकीपिंग का जिम्मा अब संभाल पाएंगे या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.

विकेटकीपिंग छोड़ सकते हैं ऋषभ पंत

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि पंत सीधे विकेटकीपिंग करना शुरू कर देंगे यह कहना अभी काफी मुश्किल है. पंत की वापसी की रफ्तार शानदार है. पर ये कहना अभी काफी मुश्किल होगा कि वह सीधा विकेटकीपिंग शुरू कर देंगे. बीसीसीआई अधिकारी ने आगे बताया कि ऋषभ पंत को मैदान पर वापस लौटने और विकेटकीपिंग शुरू करने में अभी 3 से 6 महीने का वक्त लग सकता है. अभी हम इस पर पक्का कुछ नहीं कह सकते हैं. हमें इसे धीरे-धीरे लेना होगा. पंत अभी काफी युवा हैं और उनके पास क्रिकेट खेलने के लिए काफी वक्त है. ऐसे में उनकी वापसी को देखते हुए विकेटकीपिंग के लिए वह जल्दबाजी नहीं कर सकता है.

वर्ल्ड कप में पंत की वापसी कराना चाहता है बोर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभ पंत की वापसी क्रिकेट वर्ल्ड कप तक कराना चाहता है. पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं ऐसे में वह वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं यह कहना अभी संभव नहीं है. आपको बता दें कि पंत चोट के कारण ही आईपीएल 2023 में एक्शन में नजर नहीं आए थे. पंत साल 2024 में अब आईपीएल में एक्शन में नजर आएंगे.

Also Read: IND vs WI: इस युवा स्टार के साथ वेस्टइंडीज पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें