5 भारतीय T20 कप्तान, जो नहीं हारे एक भी मैच, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

भारतीय टीम में पांच ऐसे T20 कप्तान मौजूद हैं जो अपनी कप्तानी के दौरान एक भी मुकाबला नहीं हारे हैं. चलिए जानते हैं किस साल किए थे भारतीय टीम का नेतृत्व.

By Vaibhaw Vikram | November 30, 2023 5:45 PM
undefined
5 भारतीय t20 कप्तान, जो नहीं हारे एक भी मैच, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल 6

भारतीय टीम के पहले T20 कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे. भारत ने सहवाग की कप्तानी में केवल एक T20 मैच खेला है. ये मैच  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था. भारत ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी.

5 भारतीय t20 कप्तान, जो नहीं हारे एक भी मैच, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल 7

सुरेश रैना ने एमएस धोनी के बाद साल 2010 से 2011 तक भारतीय टीम में कप्तान की भूमिका निभाई. सुरेश रैना की कप्तानी में भारत ने कुल तीन मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

5 भारतीय t20 कप्तान, जो नहीं हारे एक भी मैच, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल 8

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2022 में, एक T20 मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. भारत ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी.

5 भारतीय t20 कप्तान, जो नहीं हारे एक भी मैच, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल 9

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2023 में खेले गए दो T20 मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

5 भारतीय t20 कप्तान, जो नहीं हारे एक भी मैच, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल 10

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने साल 2023 में खेले गए तीन T20 मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version