11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यश ढुल की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

बीसीसीआई ने श्रीलंका में इसी महीने होने वाले इमर्जिंग एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. घरेलू सीरीज से बाहर चल रहे यश ढुल को कप्तान बनाया गया है. भारत ए टीम अपना पहला मुकाबला 13 जुलाई को यूएई ए के खिलाफ खेलेगा. 23 जुलाई को फाइनल खेला जायेगा.

प्रथम श्रेणी सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण दलीप ट्रॉफी की टीम से नजरअंदाज किये गये प्रतिभावान यश ढुल को श्रीलंका में 13 से 23 जुलाई तक होने वाले एमर्जिंग एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को भारत ए टीम का कप्तान चुना गया. एमर्जिंग टूर्नामेंट की जरूरत के अनुसार टीम में मुख्य रूप से अंडर-23 खिलाड़ी ही शामिल हैं. पंजाब के रणजी कप्तान अभिषेक शर्मा को उप कप्तान बनाया गया है.

प्रभसिमरन और ध्रुव जुरेल होंगे विकेटकीपर

टीम में चुने गये सभी खिलाड़ी तीनों में से किसी ना किसी प्रारूप में अपने राज्य की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. प्रभसिमरन सिंह के नाम पर तो इंडियन प्रीमियर लीग में शतक भी दर्ज है. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी प्रभसिमरन और ध्रुव जुरेल के कंधों पर होगी. जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के रूप में खेलते हुए कुछ मौकों पर फिनिशर की भूमिका में प्रभावित किया. दिल्ली के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित राणा को भी टीम में जगह मिली है. राणा ने आईपीएल के दौरान अपनी गति से प्रभावित किया था.

Also Read: U19 World Cup: भारत लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचने वाली दुनिया की पहली टीम, यश ढुल ने बनाया रिकॉर्ड
हर्षित राणा ने दलीप ट्रॉफी में जड़ा शतक

उन्होंने हाल में दलीप ट्रॉफी में पदार्पण करते हुए अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक जड़ा. अंडर19 विश्व कप 2022 विजेता भारतीय टीम के कप्तान ढुल घरेलू सत्र के दौरान छह रणजी मैच में 270 रन ही बना सके. इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी के सात मैच में भी वह सिर्फ 191 रन बना पाए थे. माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के 20 साल के इस बल्लेबाज की प्रतिभा को देखते हुए राष्ट्रीय चयन समिति ने उन्हें मौका दिया है.

घरेलू सत्र में रियान पराग का खराब प्रदर्शन

असम के रियान पराग के साथ भी ऐसा ही है. वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से मिले कई मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है. उप कप्तान अभिषेक ने पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया है. चयनकर्ताओं ने घरेलू प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले केरल के निकिन जोस, हरियाणा के निशांत सिंधू, तमिलनाडु के प्रदोष रंजन पॉल और बी साई सुदर्शन को भी टीम में जगह दी है.

इस गेंदबाजों को मिला मौका

जहां तक तेज गेंदबाजी विभाग की बात है तो ऐसे गेंदबाजों पर ध्यान दिया गया है जो 135 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हों. राणा, लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज युवराज सिंह डोडिया, चेन्नई सुपरकिंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह और महाराष्ट्र के राजवर्धन हांगरगेकर को टीम में जगह मिली है. भारत ए को ग्रुप बी में नेपाल, यूएई ए और पाकिस्तान ए के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप ए में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए को जगह मिली है.

भारत ए टीम

यश धुल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत संधू, प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल, मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हेंगरगेकर.

स्टैंडबाई : हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर.

भारत ए का कार्यक्रम

13 जुलाई : भारत ए बनाम यूएई ए

15 जुलाई : भारत ए बनाम पाकिस्तान ए

18 जुलाई : भारत ए बनाम नेपाल

21 जुलाई : दो सेमीफाइनल

23 जुलाई : फाइनल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें