India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, दो स्टार खिलाड़ी बाहर

अगले महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम से रविंद्र जडेजा के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल भी बाहर हो गये हैं. दयाल पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण टीम में वापसी नहीं कर पाये.

By ArbindKumar Mishra | November 23, 2022 11:54 PM

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. जिसमें अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा की वापसी नहीं हो पायी. जडेजा घुटने की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं.

यश दयाल भी बांग्लादेश सीरीज से बाहर

अगले महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम से रविंद्र जडेजा के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल भी बाहर हो गये हैं. दयाल पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण टीम में वापसी नहीं कर पाये. जडेजा ने अगस्त-सितंबर में एशिया कप के बाद घुटने की सर्जरी करवाई थी और फिर अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर हो गए है.

Also Read: रविंद्र जडेजा जैसा पति हो तो सारे सपने सच हो सकते हैं : रिवाबा जडेजा

भारतीय टीम में कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद की वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जडेजा और दयाल की जगह टीम में तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने बताया, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए यश दयाल और रविंद्र जडेजा की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और हरफनमौला शाहबाज अहमद को शामिल किया है. बीसीसीआई ने दोनों के चोट पर अपडेट किया और बताया, दयाल की पीठ के निचले हिस्से में समस्या है, जबकि जडेजा अभी घुटने की चोट से नहीं उबर सके है. वह बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कुलदीप और शाहबाज टीम का हिस्सा

न्यूजीलैंड में 25 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के लिए कुलदीप और शाहबाज को शुरू में टीम में नामित किया गया था. अब वे बांग्लादेश जाने वाली टीम का हिस्सा होंगे. न्यूजीलैंड दौरे की एकदिवसीय टीम के लिए कोई विकल्प नहीं दिया गया है.

अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया गया भारतीय ए टीम का कप्तान

बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन कॉक्स बाजार में 29 नवंबर से शुरू होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की शृंखला में बांग्लादेश ए के खिलाफ भारत ए का नेतृत्व करेंगे. इस शृंखला का दूसरा चार दिवसीय मैच छह से नौ दिसंबर तक सिलहट में खेला जाएगा. भारतीय टेस्ट टीम में शामिल चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव ए टीम के दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे. इसका मकसद उन्हें टेस्ट शृंखला से पहले अभ्यास मुहैया करना है.

भारत-बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल

भारत को बांग्लादेश में तीन एकदिवसीय (चार, सात और 10 दिसंबर) और दो टेस्ट मैच खेलने हैं और रोहित शर्मा के नेतृत्व में मजबूत टीम पड़ोसी देश का दौरा करेगी. टेस्ट मैच चटगांव में 14 से 18 दिसंबर और मीरपुर में 22 से 26 दिसंबर तक खेले जायेंगे.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की एकदिवसीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक.

बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.

हले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ.

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, केएस भरत (विकेटकीपर).

Next Article

Exit mobile version