स्पेशल ओलंपिक्स के आयोजन के लिए बर्लिन पूरी तरह से तैयार है. इस साल 17 से 25 जून तक स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स का आयोजन होना है. वहीं अब इस स्पेशल गेम्स के लिए भारतीय टीम आज बर्लिन रवाना हो गई है. इस गेम्स में भारत के कुल 198 एथलीट पदक के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएंगे. इन एथलीट सहित कुल 280 सदस्यों का भारतीय दल बर्लिन रवाना हो चुका है.
स्पेशल ओलंपिक्स के लिए बर्लिन रवाना हुए भारतीय एथलीट्स
198 एथलीटों सहित 280 सदस्यों वाली भारतीय टीम स्पेशन ओलंपिक ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए बर्लिन रवाना हो गई. एमवाईएएस ने विशेष ओलंपिक में भारतीय दल की भागीदारी के लिए 7.7 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है, जो आज तक के आयोजन के लिए स्वीकृत उच्चतम राशि है. इस बार बर्लिन ओलंपिक्स का आयोजन 17 जून से 25 जून तक किया जाएगा. इस गेम्स 16 अलग-अलग खेलों में भारतीय एथलीट पदक के लिए दूसरे देश से भिड़ते हुए नजर आएंगे.
Indian Team comprising 280 members, including 198 athletes, head to Berlin for Special Olympics – Summer Games. MYAS has sanctioned an amount of Rs 7.7 Crores towards the participation of the Indian contingent at the Special Olympics, which is the highest amount sanctioned for… pic.twitter.com/N2NkOcaNZK
— ANI (@ANI) June 14, 2023