भारतीय टीम को मिल गया नया हार्दिक पांड्या! सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले और गेंद से मचाया गदर
हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान गेंद रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए थे. उस मुकाबले में पांड्या केवल तीन गेंद ही फेंक पाए थे. उनके ओवर के बाकी बची गेंद को विराट कोहली ने पूरा किया था.
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को उस समय झटका लगा, जब स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह भारतीय टीम में कोई नहीं ले सकता है.
लेकिन मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाकर पांड्या की कमी को पूरा करने में कामयाब रहे हैं.
हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान गेंद रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए थे. उस मुकाबले में पांड्या केवल तीन गेंद ही फेंक पाए थे. उनके ओवर के बाकी बची गेंद को विराट कोहली ने पूरा किया था.
हार्दिक पांड्या स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. तेज गेंदबाजी के साथ वो अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. भारतीय टीम में पांड्या ही एकमात्र तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं. उनके रिप्लेसमेंट की तलाश लंबे समय से हो रही है, लेकिन अबतक कोई खिलाड़ी नहीं मिल पाया है.
हालांकि हाल ही में संपन्न हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ऐसा खिलाड़ी उभरकर सामने आया है, जो पांड्या की तरह ऑलराउंडर प्रदर्शन कर सनसनी मचा दी.
हैदराबाद की ओर से खेल रहे तेलुकुपल्ली रवि तेजा ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. रवि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 7 मैचों में 192 रन लुटाकर 19 विकेट चटकाए. जिसमें उन्होंने एक बार चार और एक बार पांच विकेट भी चटकाया.
रवि तेजा को अधिक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया. बड़ौदा के खिलाफ मैच में रवि ने 20 गेंदों में 23 रन पारी खेली थी.
पांड्या की तरह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं रवि तेजा
हैदराबाद के रहने वाले 29 साल के रवि तेजा, हार्दिक पांड्या की तरह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. गेंदबाजी वो राइट हैंड से करते हैं, जबकि बल्लेबाजी लेफ्ट हैंड से.
रवि ने फर्स्ट क्लास में 1197 रन और 63 विकेट चटका चुके हैं, तो लिस्ट ए में 950 रन और 27 विकेट लिए हैं. टी20 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. अबतक 235 रन बनाए हैं, तो 35 पारियों में 51 विकेट चटकाए हैं.