Loading election data...

‘बराबरी’ करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारतीय टीम ने अभी तक कितनी बार सुपर ओवर मैच खेले हैं. चलिए जानते हैं भारतीय टीम के साथ किन देशों ने खेले हैं सुपर ओवर मुकाबले.

By Vaibhaw Vikram | January 18, 2024 9:56 AM
undefined
'बराबरी' करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया 12

टी20 क्रिकेट मैच रोमांच का खेल है. आखिरी गेंद तक चलने वाले मुकाबले में कई बार स्कोर बराबर ही रह जाता है और मैच टाई हो जाता है. तब फैसला सुपर ओवर से होता है.

'बराबरी' करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया 13

भारत और अफगानिस्तान के बीच बंगलुरू में 17 जनवरी, 2024 को खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में भी यही रोमांच दिखाई दिया है. दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहने से मैच टाई हुआ है.

Also Read: सचिन तेंदुलकर के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
'बराबरी' करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया 14

भारत-अफगानिस्तान मैच इसलिए इसलिए भी ज्यादा खास रहा कि इसमें पहले सुपर ओवर में भी मैच टाई ही रह गया. इसके बाद एक और सुपर ओवर खेलना पड़ा, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की है.

'बराबरी' करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया 15

साल 2006 में शुरू हुई टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह 33वां मौका था, जब दो टीमों के बीच मुकाबला टाई छूटने के बाद सुपर ओवर में फैसला हुआ है.

Also Read: IND vs AFG: विराट कोहली फिर हुए गोल्डन डक के शिकार, जानें मैच का हाल
'बराबरी' करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया 16

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच समेत टीम इंडिया अब तक 5 बार टी20 इंटरनेशनल में टाई मैच खेल चुकी है. इन सभी मैच में सुपर ओवर से रिजल्ट आया है.

'बराबरी' करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया 17

टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला टाई मैच 16 फरवरी 2006 को न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच ऑकलैंड में खेला गया था, जिसमें सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी.

Also Read: टीम इंडिया में एंट्री की तैयारी कर रहें ऋषभ पंत, नेट्स पर बहाया जमकर पसीना
'बराबरी' करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया 18

तब सुपर ओवर में बल्लेबाजी के बजाय दोनों टीमें खाली विकेट पर गेंदबाजी करती थी. जिस टीम के गेंदबाज ज्यादा बार विकेट हिट करते थे, वो जीत जाती थी. इसे Bowled Out कहते थे.

'बराबरी' करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया 19

भारत ने सबसे पहला सुपर ओवर (Bowled Out) अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप-2007 में डरबन के मैदान पर खेला था. इसमें टीम इंडिया जीती थी.

'बराबरी' करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया 20

भारत ने इसके 12 साल बाद अपना अगला सुपर ओवर मैच खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के मैदान पर 29 जनवरी, 2020 को हुआ ये मैच भारत ने सुपर ओवर में जीता था.

'बराबरी' करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया 21

इस मैच के महज दो दिन बाद यानी 31 जनवरी, 2020 को फिर से भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच टाई हुआ था. वेलिंगटन में खेले गए इस मैच में भी भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी.

'बराबरी' करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया 22

भारत का चौथा टाई मैच भी न्यूजीलैंड के ही खिलाफ खेला गया था. नेपियर में 22 नवंबर, 2022 को हुए मैच का रिजल्ट बारिश के कारण टाई ही घोषित करना पड़ा था यानी इसमें सुपर ओवर नहीं हुआ था.

Exit mobile version