एक परिवार की तरह खेल रही भारतीय टीम, सभी अपनी भूमिका पर खरे उतरे
वनडे विश्व कप में भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है, वह तारीफ के काबिल है. आठ मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाली है. यह सफलता किसी एक खिलाड़ी से नहीं मिली है. भारत के लिए इन सभी मैचों में हीरो निकल कर सामने आए हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान शानदार फॉर्म में हैं. 442 रन बनानेवाले रोहित तेजी से शुरुआत दिला रहे हैं. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक, पाकिस्तान के खिलाफ 86, तो इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन बनाये हैं. तीन अन्य मैचों में 40-40 से अधिक रन भी बनाये हैं.
शुभमन गिल
विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 92 रन बनानेवाले शुभमन रोहित के साथ अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं. विश्व कप के बीच के मैच में डेंगू से पीड़ित थे, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है. शुभमन दो अर्धशतक के साथ इस बार 219 रन बनाये हैं.
विराट कोहली
इस बार दो शतक जड़ चुके कोहली भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बन गये हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की पारी खेल जीत दिलायी थी, तो न्यूजीलैंड व श्रीलंका के खिलाफ क्रमश: 95 व 88 रन बनाये थे. 543 रन के साथ कोहली भारत की ओर से टॉप स्कोरर हैं.
श्रेयस अय्यर
अय्यर के आने से भारत के चौथे स्थान की समस्या खत्म हो गयी है. अय्यर यहां पर विकेटों के पतझड़ को रोकने का काम कर रहे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 77, तो श्रीलंका के खिलाफ 82 रन बना कर भारत का संकट टाला था. अय्यर के बल्ले से कुल 293 रन निकले हैं.
लोकेश राहुल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल सुपरस्टार थे. नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में भारत ने 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिये थे. लोकेश विकेटकीपर की भूमिका में भी बेहतर रहे हैं. अब तक लोकेश 245 रन बनाये हैं.
सूर्यकुमार यादव
शुरुआती मैचों से बाहर रहे सूर्यकुमार को हार्दिक के चोटिल होने के बाद टीम में वापसी हुई. इंग्लैंड के खिलाफ तेजी से 49 रन की पारी खेली थी. सूर्यकुमार डेथ ओवरों में तेजी से रन बटोर रहे हैं, जिससे भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिल रही है.
रवींद्र जडेजा
हार्दिक की अनुपस्थिति में रवींद्र जडेजा बेहतर ऑलराउंडर साबित हुए. जडेजा 111 रन बनाये हैं व 14 विकेट भी झटके हैं. बीच के ओवरों में रन रोकने में सफल रहे हैं. इडेन में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट झटक कमर तोड़ दी थी.
मोहम्मद शमी
हार्दिक की चोट के बाद टीम में आये शमी ने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. इसके बाद के मैचों में शमी को खेलना विरोधियों के लिए मुश्किल हो गया है. सिर्फ चार मैचों में 16 विकेट झटक चुके हैं.
कुलदीप यादव
इडेन में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 83 रन पर समेटने में कुलदीप की भूमिका अहम रही. कुलदीप ने सात रन देकर दो विकेट झटके. कुलदीप विश्व कप में बीच के ओवरों में निरंतर विकेट निकाल रहे हैं. विश्व कप में कुल 12 विकेट झटके हैं.
मोहम्मद सिराज
140 से अधिक की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. बुमराह और शमी जैसे तेज गेंदबाजों के बीच सिराज की भूमिका टीम में कमतर नहीं हुई है. उन्होंने कुल 10 विकेट झटके हैं.
जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. सात ओवर में एक मेडन डाल कर दो अहम विकेट निकाले थे. बुमराह ने शुरू में विकेट निकाल कर विरोधी टीमों पर दबाव बनाने का काम किया है. उन्होंने अब तक 15 विकेट झटके हैं.