कोरोना की वजह से अभी दुनिया भर में होने वाले सभी टूर्नामेंट रद्द हो चुके हैं, इस वजह से सभी खिलाड़ी अभी अपने अपने परिवारों के साथ घर में समय बीता रहे हैं. इस दौरान कुछ क्रिकेटर सोशल मीडिया में अपना खासा एक्टिव रह रहे हैं, भारतीय महिला टीम की दिग्गज स्पिनर पूनम यादव भी विश्व कप खेलने के बाद सोशल मीडिया बेहद ऐक्टिव हैं इसी दौरान उनके एक फैंस ने उनसे एक सवाल पूछा.
उस फैंस ने ट्विटर पर लिखा कि आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है तो इसका जवाब देते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का नाम लिया. जो फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और आईपीएल की तैयारी में जम कर पसीना बहा रहे थे, फिलहाल कैप्टन कूल कोरोना की वजह से अपने गृह नगर रांची में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. लेकिन उसने अपनी पसंदीदा महिला खिलाड़ी में नीतू डेविड का नाम लिया.
Mahi bhai aur Neetu David di @msdhoni #AskPY https://t.co/CpyluDQUHa
— Poonam Yadav (@poonam_yadav24) March 22, 2020
आपको बता दें कि नीतू डेविड भारतीय टीम की पूर्व गेंदबाज हैं. डेविड के नाम भारतीय महिला टीम की ओर से टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर है.
गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम विश्व कप अभी हाल ही अपने देश वापस लौटी है. भारतीय टीम की विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गयी थी लेकिन भारतीय टीम ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की थी और पहली बार विश्व कप टी-20 में फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी.
वायरस का असर खेल जगत पर भी बुरी तरह पड़ा है. कई बड़े टूर्नामेंट को कोरोना के कारण बंद करना पड़ा है. क्रिकेट की बात करें तो आईपीएल जैसे बड़ी टी20 लीग को भी अब 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. जिससे बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है. उनके अलावा कई और खेल पर भी इसका बहुत ज्यादा असर हो रहा है. जिसमे टेनिस और फुटबॉल जैसे खेल शामिल है.