इस मैदान पर खेलने उतरेगी भारतीय टीम अपना पहला सेमीफाइनल मुकाबला
भारत की अगुवाई में खेले जा रहे विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक बेहतरीन रहा है. विजय रथ पर सवार भारतीय टीम विश्व कप ट्रॉफी की तरफ तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही है. अपने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम अपनी प्रतिद्वंदी टीम के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी.
भारत की अगुवाई में खेले जा रहे विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक बेहतरीन रहा है. विजय रथ पर सवार भारतीय टीम विश्व कप ट्रॉफी की तरफ तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही है. रविवार को भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सभी को चौका दिया. विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर खेले गए मुकाबले में शतक जड़कर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक जड़ा वहीं, रवींद्र जडेजा के पांच विकेट झटके. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर विश्व कप में लगातार आठवीं एकतरफा जीत दर्ज की. इस मैच को कांटे का मुकाबला माना जा रहा था, क्योंकि अफ्रीकी टीम ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था और भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी उम्दा रहा था. लेकिन रविवार को कोलकाता में हुए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम सिर्फ 83 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारतीय टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पहले स्थान पर पूरी तरह से काबिज हो गई है. भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड के साथ 12 नवंबर को खेलने के लिए उतरेगी. जिसके बाद भारतीय टीम अपना अहम सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी.
वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम का रहा है बेहतरीन प्रदर्शन
वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, जिसकी झलक इस विश्व कप में भी देखने को मिली है. मुंबई के इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है. आखिरी मैच में भारत ने वानखेड़े में स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाए थे. वहीं, साउथ अफ्रीका भी इसी मैदान पर दो बार 350 का आंकड़ा पार कर चुकी है. पिच में काफी अच्छा बाउंस रहता है, जिसके चलते शॉट्स लगाना काफी आसान हो जाता है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैदान पर 92 गेंदों पर दो छक्के और 11 चौको की मदद से 92 रन जड़े. वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने शतक से चूक गए. उन्होंने 94 गेंदों में 11 चौके की मदद से कुल 88 रन जड़े. वहीं गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटककर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी. पूरी श्रीलंकाई टीम 55 रन पर सिमट गई.
Also Read: 6 मिनट तक ग्राउंड के बाहर थे सौरव गांगुली, फिर भी नहीं दिया गया ‘टाइम आउट’, जानें क्या थी वजह?
टॉप 3 और 4 के लिए बाकी टीमें कर रही है संघर्ष
भारत और दक्षिण अफ्रीका जारी टूर्नामेंट में टेबल टॉपर हैं और दोनों ही टीमें इस मैच से पहले क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर काबिज हैं. इस मैच का प्वाइंट्स टेबल में कोई खास असर नहीं हुआ. बस टीम इंडिया ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. दक्षिण अफ्रीका के अब 8 मैचों में 6 जीत और 2 हार के साथ 12 अंक है. अफ्रीकी टीम का नेट रन रेट अभी भी +1.376 है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूजीलैंड अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान पांचवें, अफगानिस्तान छठे, बांग्लादेश सातवें, श्रीलंका आठवें, नीदरलैंड नौवें और गत चैंपियन इंग्लैंड आखिरी स्थान पर हैं. बता दें, बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई है. बाकी टीमें अपने आप को तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंचाने की दौड़ में लगी हुई है.
चौथे स्थान वाली टीम के साथ भारत का होगा सामना
यदि न्यूजीलैंड टीम नौ नवंबर को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच हार जाती है तो, पाकिस्तान की उम्मीदें काफी बढ़ जाएंगी. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को अपना आखिरी ग्रुप मैच इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही खेलना है. बेंगलुरु में बारिश की भी संभावना है. ऐसे में यदि न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच बारिश से धुलता है, तो दोनों को बराबर 1-1 अंक मिलेंगे. तब भी पाकिस्तान को फायदा होगा. न्यूजीलैंड के हारने या मैच धुलने की स्थिति में पाकिस्तानी टीम के पास इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री करने का मौका रहेगा. मगर यहां भी एक बड़ी मुश्किल सामने खड़ी है. वो मुश्किल कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान टीम है. दरअसल, इस वक्त नंबर-4 के दावेदारों में 3 ही टीमें हैं, जिसमें तीसरी टीम अफगानिस्तान है.