26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Test Team: सूर्या की अधूरी ख्वाहिश, पूरा करने को किसी भी हद तक जाने को तैयार

Indian Test Team: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव अपनी ख्वाहिश को लेकर काफी चर्चा में हैं. दरअसल सूर्या ने कहा कि वह भी भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह टेस्ट टीम में आने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे.

Indian Test Team: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव अपनी ख्वाहिश को लेकर काफी चर्चा में हैं. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि बीसीसीआई ने हार्दिक की जगह सूर्या को टी20 की कप्तानी सौंपी थी. सभी कयास लगा रहे थे कि रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौपेंगे. मगर बीसीसीआई ने हार्दिक से अधिक भरोसा सूर्यकुमार यादव पर जताया है.  हालांकि इसके बावजूद सूर्या की एक ख्वाहिश अधूरी दिख रही है. दरअसल सूर्या ने कहा कि वह भी भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह टेस्ट टीम में आने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे. इसके अलावा सूर्या ने कहा कि टेस्ट टीम में आना उनके हाथ में नहीं है, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट खेलना उनके हाथ में है.

Indian Test Team: मुझे टेस्ट टीम में बनाना है जगह: सूर्यकुमार यादव

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. मैं भी उस टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहता हूं. जब मैंने भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया तो मैं चोटिल हो गया. कई खिलाड़ी जिन्हें मौका मिला, उन्होंने अच्छा किया. यह वो खिलाड़ी हैं जो अभी मौके के हकदार हैं.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘आगे चलकर अगर मुझे खेलना है तो यह मेरे हाथ में नहीं है. अभी मेरे काबू में यह है कि इस टूर्नामेंट (बुची बाबू) को खेलूं, दलीप ट्रॉफी खेलूं और फिर हम देखेंगे कि क्या होता है.’

Indian Test Team: सूर्या खेलेंगे दिलीप ट्रॉफी 2024

बता दें, भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी इस बार घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. इसमें रिंकू सिंह, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर जैसे भीलड़ी भी नजर आएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस घरेलू मैच में सूर्यकुमार यादव भी खेलते हुए नजर आएंगे. सूर्या दिलीप ट्रॉफी और बुची बाबू  आमंत्रण टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे.

Indian Test Team: कर चुके हैं टेस्ट डेब्यू

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट डेब्यू कर लिया है. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2023 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेलते हुए किया था. सूर्या ने अब तक केवल एक ही टेस्ट मैच खेला है.  जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टीम इंडिया के लिए दूसरा टेस्ट खेलने का मौका कब मिलता है.

सूर्यकुमार यादव का गांव कौन सा है?

सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था. उनके माता-पिता उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से थे.

सूर्यकुमार यादव की संपत्ति कितना है?

सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी है और रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव की नेट वर्थ करीब 55 करोड़ है जहां उनकी कमाई का मोटा हिस्सा बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट और आईपीएल की कमाई से आता है.

सूर्यकुमार यादव की 1 दिन की कमाई कितनी है?

फिलहाल अगर मंथली इनकम की बात करें तो सूर्यकुमार यादव 70-80 लाख रुपये कमा लेते हैं. वहीं सालाना आय करीब 8 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें