देश की बेटियों ने किया हिसाब बराबर, एशिया कप में बांग्लादेश को हराकर जीता खिताबी मुकाबला 

भारत की अंडर 19 टीम ने अंडर19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया है.

By Anant Narayan Shukla | December 22, 2024 12:27 PM
an image

U19 Asia Cup: भारत की बेटियों ने बांग्लादेश से हिसाब बराबर कर लिया है. दुबई में पुरुष टीम के हार का बदला महिलाओं की अंडर 19 टीम ने एक महीने के अंदर में ही ले लिया है. कुआलालंपुर में अंडर 19 एशिया कप के मुकाबले में भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश ठहर नहीं सका और खिताबी मुकाबले में भारत ने 41 रन से जीत दर्ज की. 

फाइनल में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. भारत की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही. वीमेन टीम के पांच विकेट 84 रन पर ही गिर गए थे. ओपनर गोंगडी तृषा के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. उसके पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. लेकिन तृषा के शानदार अर्द्धशतक (52 रन) की बदौलत भारत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाने में सफल रहा. बांग्लादेश की फरजाना एस्मिन सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने 4 विकेट लिए. 

इंडियन गेंदबाजों ने तहस-नहस की बांग्लादेश की पारी

भारत की गेंदबाजों को आज जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं था. उन्होंने अपनी गेंदों से बांग्लादेश की पूरी पारी तहस-नहस कर दी. यहां तक कि उसके 9 बल्लेबाज 8 रन से ज्यादा नहीं बना सके. ओपनर फहमिदा चोया (18 रन) और तीसरे नंबर पर उतरी जुऐरिया फेरदौस के 22 रनों की बदौलत केवल 76 रन बना सका. भारत की तरफ से आयुषी शुक्ला सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 3 विकेट लिए. उनके अलावा पूर्णिका सिसोदिया और सोनम यादव ने 2-2 विकेट लिए. जोशिता ने भी 1 विकेट लिया जबकि दो बल्लेबाज रनआउट हुए.

तृषा की जुझारु पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शने करने के तृषा को ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया. पिछले महीने ही बांग्लादेश की अंडर 19 पुरुष टीम ने भारत को खिताबी मुकाबले में 59 रनों से हराया था. अब महिलाओं ने उसी टीम को हराकर हिसाब बराबर कर दिया है.

13 चौके और 20 छक्के, ‘धोनी के चहेते’ खिलाड़ी ने मचाया धमाल, सबसे तेज दोहरा शतक जड़ बना डाला विश्व रिकॉर्ड, Video

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा एक और इतिहास, टूट गया 25 साल पुराना रिकॉर्ड 

Exit mobile version