Loading election data...

मिताली राज के फैन ने की भूख हड़ताल तो भारतीय कप्तान को पूरी करनी पड़ी उसकी अनोखी डिमांड

Mithali Raj: मिताली राज के एक फैन ने उनके रिप्लाई के लिए भूख हड़ताल तक कर दी. आखिर में क्या मिताली राज को रिप्लाई करना ही पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 1:13 PM

भारत में क्रिकेट के दीवानों (Team India Special Fan) की कमी नहीं. कुछ क्रिकेट मैच देखकर अपनी दीवानगी जाहिर करते हैं, तो कुछ क्रिकेट से जुड़े सामानों का कलेक्शन कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. कभी-कभी तो फैन जिन क्रिकेटरों के मानते हैं उनका ध्यान खींचने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. भारतीय महिला वनडे और टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Fan) के ऐसे ही एक फैन ने उनके रिप्लाई के लिए भूख हड़ताल बात तक कह दी है.

मिताली राज के एक फैन ने उनके रिप्लाई के लिए भूख हड़ताल तक कर दी. आखिर में क्या मिताली राज को रिप्लाई करना ही पड़ा. मिताली राज ने रिप्लाई करते हुए अपने जबरा फैन को जवाब दिया और लिखा कि,’कृपया भूख हड़ताल ना करें. आपको बता दें कि ट्विटर पर आशुतोष नाम के एक व्यक्ति के यूजरनेम के साथ फैन पेज से ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में मिताली राज को टैग करते हुए लिखा गया कि, ‘जब तक मिताली राज का रिप्लाई नहीं आएगा तब तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान को रिप्लाई करना ही पड़ा .

Also Read: IND vs PAK: आज भारत-पाक और मीम्स के बीच होने वाला है मुकाबला, मैच के पहले सोशल मीडिया पर लोग हुए पागल

बता दें कि अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में मिताली राज ने 107 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही मिताली राज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में करियर के 20,000 रन पूरे किए. इस मुकाम को हासिल करने वाली मिताली राज दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी. उन्होंने 217 वन मैचों में 7304 रन बनाए हैं, जबकि 11 टेस्ट में उन्होंने कुल 669 रन बनाए हैं. 89 टी20 में मिताली ने 2364 रन बनाए हैं.

Next Article

Exit mobile version