23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी भारतीय महिला टीम

अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम वहां त्रिकोणिय सीरीज खेलेगी. इसमें तीसरी टीम वेस्टइंडीज की होगी. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. पहला मैच 19 जनवरी को और फाइनल दो फरवरी को खेला जायेगा.

जोहानिसबर्ग : भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2023 से पहले मेजबान दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ 19 जनवरी से दो फरवरी 2023 के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा लेगी. ये त्रिकोणीय श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम की तैयारियों का हिस्सा होगी. त्रिकोणीय श्रृंखला के सभी मुकाबले ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे.

10 से 26 फरवरी को होगा वर्ल्ड कप

वेस्टइंडीज 2016 टी20 विश्व चैंपियन है जबकि भारत 2020 में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उप विजेता रहा था. त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी टीम एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी. विश्व कप का आयोजन 10 से 26 फरवरी तक केपटाउन, पार्ल और गबेरहा में किया जायेगा. भारतीय महिला टीम अब भी वर्ल्ड कप के लिए बेहतर टीम संयोजन की तलाश में है.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी ने एशिया कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, जानें क्या कहा
कार्यक्रम की हुई घोषणा

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक इनोच एनक्वे ने बयान में कहा कि 2023 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए क्रिकेट जगत की नजरें दक्षिण अफ्रीका पर होंगी. हम भारत और वेस्टइंडीज का अपने देश में स्वागत करते हैं जबकि मुख्य कोच हिल्टन मोरींग और उनकी टीम फरवरी में होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी पूरी करेगी.’

भारत की टीम काफी मजबूत

उन्होंने कहा कि ये दो टीम महिला टी20 क्रिकेट के सबसे प्रतिभावान और मनोरंजक देशों में से हैं. इन्होंने पिछले चार फाइनल में से दो में जगह बनायी है और वेस्टइंडीज ने 2016 में खिताब जीता. त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में 19 जनवरी को भारत की भिड़ंत मेजबान दक्षिण अफ्रीका से होगी. भारतीय टीम इसके बाद वेस्टइंडीज (23 जनवरी) के खिलाफ खेलेगी, जबकि 28 जनवरी को दोबारा दक्षिण अफ्रीका और फिर 30 जनवरी को वेस्टइंडीज से खेलेगी. फाइनल दो फरवरी को खेला जायेगा.

त्रिकोणीय श्रृंखला का कार्यक्रम

19 जनवरी : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

21 जनवरी : दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज

23 जनवरी : भारत बनाम वेस्टइंडीज

25 जनवरी : दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज

28 जनवरी : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

30 जनवरी : भारत बनाम वेस्टइंडीज

दो फरवरी : फाइनल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें