15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, पहली बार खेलेगी डे-नाइट टेस्ट, शेड्यूल जारी
Indian women's cricket team, visit Australia after 15 years, play day-night test, first time, schedule भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बीसीसीआई ने अपना शेड्यूल भी जारी कर दिया है. भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 30 सितंबर से आरंभ हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम दो वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बीसीसीआई ने अपना शेड्यूल भी जारी कर दिया है. भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 30 सितंबर से आरंभ हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम दो वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी.
15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय महिला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीब 15 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगी. आखिरी बार दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच 2006 में खेला गया था.
पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक मात्र टेस्ट खेलना है, वो भी डे-नाइट. 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक इसका आयोजन किया जाएगा. भारतीय टीम पहली बार गुलाबी गेंद से कोई टेस्ट खेलेगी. महिला क्रिकेट में अभी तक डे-नाइट का एकमात्र टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच नवंबर 2017 में सिडनी में खेला गया है जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
बीसीसीआई सचिव ने ट्वीट कर दी जानकारी
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 20 मई को ट्वीट कर ऑस्ट्रेलिया दौरे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला क्रिकेट के लिये अपनी प्रतिबद्धता को आगे ले जाते हुए मुझे यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी.
7 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम 7 साल बाद टेस्ट मैच खेलेगी. भारत को इंग्लैंड दौरा 16 जून से शुरू हो रहा है. इस दौरे पर 3 वनडे और उतने ही मैचों की टी20 खेली जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम :
19 सितंबर : पहला वनडे , नार्थ सिडनी ओवल (दिन रात) 22 सितंबर : दूसरा वनडे, जंक्शन ओवल
24 सितंबर : तीसरा वनडे , जंक्शन ओवल
30 सितंबर से तीन अक्टूबर : दिन रात का टेस्ट, पर्थ
सात अक्टूबर : पहला टी20 : नार्थ सिडनी ओवल
नौ अक्टूबर : दूसरा टी20 , नार्थ सिडनी ओवल
11 अक्टूबर : तीसरा टी20, नार्थ सिडनी ओवल.
Posted By – Arbind Kumar Mishra