7 साल बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया में भी 15 साल बाद टेस्ट खेलने की तैयारी
england tour of Indian women cricket team, india vs Australi, England vs india भारतीय महिला क्रिकेट टीम 7 साल बाद अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. जहां 16-19 जून तक एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा. उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलना है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 7 साल बाद अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. जहां 16-19 जून तक एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा. उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलना है.
15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम
इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाने की तैयारी में है. हालांकि अभी तक दौरे की घोषणा नहीं की गयी है. अगर दौरे की घोषणा होती है, तो 15 साल बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 2006 में टेस्ट मैच खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम एक टेस्ट खेलेगी जबकि एक दिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा लेगी.
सितंबर में हो सकता है महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
संभावना जतायी जा रही है कि इसी साल सितंबर में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगान शुट ने इसी महीने कहा था कि भारत के खिलाफ सीरीज का आयोजन सितंबर के मध्य से कराने की योजना है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम का कार्यक्रम इस प्रकार है
पहला और एक मात्र टेस्ट – 16 से 19 जून तक ब्रिस्टल में खेला जाएगा
पहला वनडे – 27 जून को ब्रिस्टल में ही खेला जाएगा
दूसरा वनडे – 30 जून को टांटन में खेला जाएगा
तीसरा वनडे – 3 जुलाई को वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा
पहला टी20 – 9 जुलाई को नॉर्थम्प्टन में.
दूसरा टी20 – 11 जुलाई को होव में खेला जाएगा
तीसरा टी20 – 15 जुलाई को चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा.
Posted By – Arbind Kumar Mishra