10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय महिला टीम के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत निराशाजनक, एक मात्र टी20 मुकाबला 18 रन से हारी

भारत ने न्यूजीलैंड दौरे की खराब शुरुआत की है. महिला टीम एक मात्र टी-20 मैच हार गयी है. न्यूजीलैंड ने 156 रन का लक्ष्य दिया. भारत 18 रन से हार गया. एक अच्छी शुरुआत के बाद भी महिला टीम का मध्य क्रम अपना काम नहीं कर पाया और लक्ष्य तक टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पायी.

भारतीय महिला टीम को एक मात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड से 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजी ने भारत को निराश किया. सीनियर ओपनर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना नहीं खेली और उनकी अनुपस्थिति को बुरी तरह से महसूस किया गया, क्योंकि भारत जीत के लिए 156 रनों का पीछा करते हुए 137 रन पर ढेर हो गयी.

स्मृति मंधाना की कमी खली

युवा शैफाली वर्मा के साथ मंधाना के स्थान पर ओपनिंग करने वाली रूकी यास्तिका भाटिया ने 26 रन के साथ (2 चौका, एक छक्का) के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन भारत की ओर ऐसा कभी ऐसा नहीं लगा कि वे एक प्रभावशाली स्कोर के खिलाफ लक्ष्य का पीछा कर सकेंगे. न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा रहा. ओपनिंग जोड़ी ने 6.3 ओवर में 41 रन जोड़े और यह भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी.

Also Read: ICC Women’s Odi Rankings: वनडे रैंकिंग में मिताली का ‘राज’, स्मृति मंधाना की लंबी छलांग
शैफाली नहीं कर पायी बेहतर प्रदर्शन

शैफाली अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थी क्योंकि उसने 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से सिर्फ 13 रन का योगदान दिया. 13 गेंदों में 12 रन बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर भी रंगहीन दिखीं. लक्ष्य के लिए धक्का देने की जिम्मेदारी तब निचले क्रम पर थी. अनुभवहीन सब्भिनेनी मेघना, जिन्होंने भारत के लिए शीर्ष स्कोर किया, ने 30 गेंदों में 37 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके थे. चौथे विकेट के लिए ऋचा घोष (12) के साथ 34 रन जोड़े.

जीत के लिए 5 ओवर में 50 से ज्यादा रनों की थी जरूरत

वह स्टैंड भारत के लिए उम्मीद की आखिरी झिलमिलाहट थी और एक बार मेघना के आउट होने के बाद, बल्लेबाजी ध्वस्त हो गयी और मेहमान टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 137 तक ही पहुंच सकी. मेघना के आउट होने पर भारत को 5.1 ओवर में 55 रन चाहिए थे जो निचले क्रम के लिए मुश्किल साबित हुआ. न्यूजीलैंड के लिए जेस केर, अमेलिया केर और हेले जेन्सेन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ली ताहुहू और सोफी डिवाइन ने एक-एक विकेट लिया.

Also Read: ICC T20 Ranking: शेफाली वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर, स्मृति मंधाना को एक स्थान का नुकसान
गेंदबाज भी नहीं दिखा पाए दम

इससे पहले, अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट लिए. जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट पर 155 रनों पर रोक दिया, क्योंकि हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना. वस्त्राकर अपनी मध्यम गति से चुस्त-दुरुस्त थी क्योंकि उसने अपने चार ओवरों में सिर्फ 16 रन दिए, जबकि शर्मा ने ऑफ स्पिन के अपने चार ओवरों में 26 रन दिए. बाएं हाथ की सीनियर स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने अपने चार ओवर में एक विकेट पर 39 रन लुटाए. दोनों टीमें शनिवार को यहां पांच मैचों की एकदिवसीय मैच की शुरुआत करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें