17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsAUS: किंग इज बैक, विराट की शतक के साथ धमाकेदार वापसी, देखें वीडियो

Virat Kohli Century: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS) के बीच पर्थ टेस्ट (Perth Test) मैच में कीर्तिमानों की झड़ी लग गई है. पहले युवा यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) ने रिकॉर्ड छक्का मारकर शतक पूरा किया तो अब किंग कोहली (Virat Kohli) ने अपने बुरे फॉर्म को पीछे छोड़ कर शानदार वापसी की है.

BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में कोहली ने शानदार वापसी की. लगातार चले आ रहे बुरे फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए ‘किंग कोहली’ ने अपने पसंदीदा मैदान पर शतक लगाया. विराट का यह शतक डेढ़ साल बाद आया है. विराट ने 143 गेंदों में 100 रन बनाए. अपना शतक पूरा करने के बाद उन्होंने मैदान पर मौजूद दर्शकों का अभिवादन किया. इस मैच को देखने के लिए उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. विराट ने 8 चौकों और 2 छक्कों से सजी अपनी पारी के दौरान भूखे शेर जैसा जज्बा दिखाया. विराट का शतक लगते ही कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भारतीय पारी की घोषणा कर दी. भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया.

अपना शतक पूरा करने के बाद भी विराट थोड़े संशय में नजर आए. उन्होंने मार्नस लाबुशेन की गेंद पर चौका लगाया, लेकिन अंपायर ने इस गेंद को चौका करार नहीं दिया तो विराट अंपायर की तरफ देखने लगे. अंपायर ने भी विराट को आश्चर्यचकित देख तुरंत चौके का इशारा किया. विराट ने भी उनका आदर करते हुए तुरंत मुस्कुरा कर जवाब दिया. इसके बाद बैट से फ्लाइंग किस करते हुए बल्ले का रुख अपनी पत्नी की तरफ कर दिया. विराट का टेस्ट मैचों में यह 30वां शतक है.

विराट कोहली का बुरा दौर

विराट कोहली ने अपने इस शतक के लिए 17 महीने का लंबा इंतजार किया. पर्थ के लकी स्टेडियम में विराट ने एक बार फिर वापसी की. विराट ने अपना पिछला शतक 20 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. उसके बाद किंग कोहली ने 7 मैच खेले, लेकिन इसके 14 पारियों में मात्र 364 रन बना पाए थे. इस दौरान भारत ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में भी टेस्ट सीरीज खेली, लेकिन विराट का बुरा दौर जारी रहा. विराट पिछली 10 पारियों में 6, 17, 47, 29*, 0, 70, 1, 17, 4 और 1 रन बना पाए थे.

24111 Ap11 24 2024 000138B
India’s virat kohli celebrates his century on the third day of perth test. Image: pti

विराट का रिकॉर्ड शतक

विराट ने अपनी बैटिंग के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स ऑस्ट्रेलिया में प्राप्त किए हैं. विराट ने इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया में 13 मैच में 6 शतक के साथ 1352 रन बनाए थे. आज के शतक को जोड़कर विराट के नाम 7 शतक हो गए हैं. विराट ने इस शतक के साथ भारत से बाहर किसी देश के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने में महान सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली. गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 शतक लगाए थे. अगर भारत में लगाए शतकों को जोड़ दें तो विराट के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक हो गए हैं. किसी भी विदेशी खिलाड़ी द्वारा ऑस्ट्रेलिया में बनाए गए सर्वाधिक शतक के मामले में भी विराट दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनसे ऊपर इंग्लैंड के जैक हॉब्स हैं जिन्होंने 9 शतक बनाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें