Loading election data...

INDW vs AUSW: ‘ऐसा लगता है लड़कों से खेल रही हूं’, ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को लेकर शेफाली ने कही ये बात

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पहले शेफाली वर्मा ने कहा, ‘जब मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलती हूं तो ऐसा लगता है जैसे पुरुष टीम का सामना कर रही हूं क्योंकि उनका खेल ही इस तरह का है.

By Sanjeet Kumar | December 17, 2022 10:10 AM

INDW vs AUSW T20: भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले 3 मुकाबलों में से दो जीतकर 2-1 की बढ़त बनायी हुई है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलना कभी भी खेलना आसान नहीं होता है. इसी बीच भारतीय टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. शेफाली को उनके खिलाफ खेलने से लगता है जैसे वह किसी पुरुष टीम का सामना कर रही है.

ऐसा लगता है कि लड़कों के खिलाफ ही खेल रहे हैं: शेफाली

शेफाली वर्मा को छक्के जड़ने में आनंद आता है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ करारे शॉट खेलने के आनंद का कोई सानी नहीं, क्योंकि इस सलामी बल्लेबाज को उनके खिलाफ खेलने से लगता है जैसे वह किसी पुरुष टीम का सामना कर रही है. शेफाली ने 15 साल की उम्र में भारत की तरफ से डेब्यू करने के बाद लंबा रास्ता तय किया है और उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर महिला क्रिकेट की सबसे आक्रामक सलामी जोड़ी बनाई है.

Also Read: IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 21 रन से हराया, सीरीज में बनायी बढ़त
शेफाली ने क्या कहा?

पहले दो मैचों में असफल रहने के बाद शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 41 गेंदों पर 52 रन बनाए थे जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पहले कहा, ‘मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. ऐसा लगता है कि लड़कों के खिलाफ ही खेल रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब मैं (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) चौका जड़ती हूं तो मेरा मनोबल बढ़ता है और मुझे लगता है कि मैंने एक खिलाड़ी के रूप में सुधार किया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम है.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होता है

शेफाली ने कहा, ‘जब मैं इंग्लैंड या किसी अन्य टीम के खिलाफ चौके लगाती हूं तो मुझे इतनी खुशी नहीं मिलती.’ इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘जब मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलती हूं तो ऐसा लगता है जैसे पुरुष टीम का सामना कर रही हूं क्योंकि उनका खेल ही इस तरह का है. अगर उनको आपकी छोटी सी गलती का भी पता चलता है तो वे उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. इसलिए हमें उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होता है.’

Next Article

Exit mobile version