INDW vs AUSW: LBW होने के बाद भी कैसे बच गईं Phoebe Litchfield, थर्ड अंपायर ने क्यों बदला फैसला

INDW vs AUSW: रविवार को शारजाह में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक अहम मुकाबले में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को जीत की बेहद जरूरत थी, लेकिन अब इसे दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.

By AmleshNandan Sinha | October 14, 2024 12:43 AM

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक अहम मुकाबले में भारत को 9 रनों से हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. हालांकि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम अब भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है. हालांकि भारत को अब सोमवार को होने वाले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. अगर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं, अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है तो वह बेहतर नेट रन रेट की वजह से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

INDW vs AUSW: LBW होकर भी नॉट आउट रहीं लिचफील्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान एक ऐसा समय आया जब तीसरे अंपायर के फैसले ने सभी को चौंका दिया. मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा शुरू में आउट दिए जाने के बाद फोबे लिचफील्ड ने रिव्यू का फैसला लिया. इसके बाद वह एक दिलचस्प एलबीडब्लू कॉल से बच गईं. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुई यह घटना तब हुई जब रिवर्स हिट करने के प्रयास में लिचफील्ड को फिल्ड अंपायर सू रेडफर्न ने एलबीडब्लू करार दिया गया. 17वें ओवर में दीप्ति शर्मा के गेंद पर यह निर्णय आया. लेकिन लिचफील्ड ने कॉल की समीक्षा करने का विकल्प चुना और वह बच गईं.

INDW vs AUSW: थर्ड अंपायर ने पलटा फैसला

हालांकि थर्ड अंपायर के द्वारा फैसला पलटने के बाद स्मृति मंधाना ने ऑल फिल्ड अंपायर से बात की और तर्क दिया कि एक बार जब लिचफील्ड ने अपना रुख बदल लिया, तो लेग-स्टंप नियम लागू होना चाहिए, जैसे कि वह दाएं हाथ की बल्लेबाज हों. हालांकि तीसरे अंपायर ने एलबीडब्ल्यू कॉल को पलटने का फैसला बरकरार रखा. ऐसा कहा गया कि गेंद लिचफील्ड की बाएं हाथ की स्थिति के संबंध में लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी. मंधाना और दीप्ति शर्मा स्पष्ट रूप से निराश थीं, उन्होंने कहा कि स्विच हिट की वजह से गणना बदलनी चाहिए थी.

INDW vs AUSW: क्या कहते हैं नियम

अब अगर एमसीसी के नियमों पर नजर डालें तो नियम 36.3 के अनुसार, ‘स्ट्राइकर के विकेट का ऑफ साइड उस समय स्ट्राइकर की बल्लेबाजी स्थिति से निर्धारित होगा जब गेंद उसके लिए डिलीवर की जा रही हो. गेंद फेंकने के बाद अगर बल्लेबाजी स्थिति में बदलाव होता है तो इससे कोई अंतर नहीं आएगा.’ हालांकि कई फैंस को यह नियम रास नहीं आया और इस विवादित कॉल पर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई. भारत के फैंस ने इसकी तीखी आलोचना की. कुछ ने नियमों में बदलाव की मांग भी कर डाली. लिचफील्ड ने एक चौके और एक छक्के की मदद से इस मैच में 9 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए. लेकिन भारत की हार में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण रही.

Next Article

Exit mobile version