IND W Vs BAN W: जेमिमा रोड्रिगेज ने बल्ले के बाद गेंद से बरपाया कहर, भारत ने बांग्लादेश को 108 रनों से रौंदा

India Women Vs Bangladesh Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को ढाका में खेले गये दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 108 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

By Sanjeet Kumar | July 19, 2023 5:01 PM

India Women Vs Bangladesh Women: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 108 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन जेमिमा रॉड्रिगेज की घातक गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 120 रन बनाकर ढेर हो गई. जेमिमा ने 3.1 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 4 विकेट झटके.

जेमिमा और हरमनप्रीत ने खेली शानदार पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के 3 बल्लेबाज 68 रन पर आउट हो गए थे. उसके बाद जेमिमा रॉड्रिगेज के शानदार 86 और कप्तान हरमनप्रीत कौर के 52 रन की पारी के दम पर भारत ने 8 विकेट खोकर 228 रन बनाये. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की और भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों के अलावा स्मृति मंधाना ने 36 रन और हरलीन देओल ने 25 रन की पारी खेली. बांग्लादेश की तरफ से सुल्ताना खातून और निहादा अख्तर ने 2-2 विकेट चटकाये.


बांग्लादेश की टीम 120 रन पर ढेर

229 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने एक समय तीन विकेट पर 106 रन बना लिए थे और मैच में बनी हुई थी. हालांकि, इसके बाद 14 रन बनाने में टीम के 7 विकेट गिर गए. बांग्लादेश की ओर से केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं. टीम के लिए फरगना हक ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. इसके अलावा ऋतु मोनी ने 27 रन बनाए. मुरशिदा खातून ने 12 रन बनाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा जेमिमा ने 4 विकेट झटके. देविका वैद्य ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा मेघना सिंह, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट चटकाये.

जेमिमा ने बल्ले के बाद गेंद से भी बरपाया कहर

बल्लेबाजी में अपना दम दिखाने के बाद जेमिमा रॉड्रिगेज ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने केवल 3.1 ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 3 रन देकर 4 विकेट झटके. उनकी गेंदबाजी के कारण ही बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 120 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. बता दें सीरीज का पहला वनडे बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम से 40 रन से जीता था. वनडे में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज की थी. वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच शनिवार 22 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.


जेमिमा के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में जेमिमा ने 78 गेंद का सामना किया और 9 चौकों की मदद से 86 रन बनाए. जेमिमा के वनडे करियर का यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 81 रन था. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 23 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 23 पारियों में लगभग 20 की औसत से 400 से ज्यादा रन बना चुकी हैं. यह उनके वनडे करियर का चौथा अर्धशतक है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 67.44 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की हैं, वह अभी तक एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाईं हैं.

पहले वनडे में बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं थी जेमिमा

हालांकि, जेमिमा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाईं थी. उन्होंने 26 गेंद का सामना किया था और 10 रन बनाने के बाद आउट हो गईं. भारतीय टीम को रविवार को बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में बांग्लादेश से डकवर्थ लुईस पद्धति से 40 रन से हार मिली. भारतीय टीम सिर्फ 153 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और पूरी टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई. वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था जब भारतीय महिला टीम को बांग्लादेश महिला टीम ने हराया था.

Also Read: IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में लगेगा ‘अनोखा शतक’, जानिए क्यों होगा ये खास

Next Article

Exit mobile version