INDW vs BANW: 20 ओवर में 95 रन बनाकर भी जीती टीम इंडिया, बांग्लादेश को 8 रनों से रौंद सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 95 रन पर ऑलआउट हो गयी. उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 87 रन पर आउट कर दिया. बांग्लादेश की केवल एक बल्लेबाज दहाई अंक तक पहुंच सकी.

By AmleshNandan Sinha | July 11, 2023 5:47 PM
an image

भारतीय महिला टीम ने ढाका में बांग्लादेश की टीम को बुरी तरह हराकर टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने दूसरा टी20 मुकाबला भी जीत लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 100 रन के अंदर सिमट गयी. भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाये. यह बांग्लादेश के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे छोटा स्कोर हैं. भारत ने बांग्लादेश को 96 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे बनाने में टीम सफल नहीं हो पायी.

दीप्ति और शेफाली ने किया कमाल

भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाकर इस बड़ी जीत में अहम भूमिका निभायी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 33 के स्कोर पर एक बाद एक तीन विकेट का नुकसान हुआ. पहला विकेट स्मृति मंधाना (13 रन) का गिरा. उसके बाद शेफाली वर्मा (19 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (00 रन) भी आउट हो गयीं. भारत लगातार विकेट गंवाता रहा.

Also Read: WPL में छोटी बाउंड्री के सवाल पर हरमनप्रीत कौर का बेबाक जवाब, कहा- इसका फैसला खिलाड़ी नहीं करते
शेफाली ने बनाये सबसे ज्यादा रन

भारत की ओर से सबसे ज्यादा 19 रन शेफाली वर्मा ने बनाये. बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून ने 21 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाये. फाहिमा खातून ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट हासिल किये. मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर और राबेया खान ने एक-एक विकेट लिये. बांग्लादेश ने शानदार गेंदबाजी की और एक्स्ट्रा के रूप में केवल दो रन दिये.

तीन वनडे मुकाबले भी खेलेगा भारत

95 रन के बचाव के उतरी भारतीय टीम को गेंदबाजों का पूरा साथ मिला. भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबदबा बनाये रखा. 65 के स्कोर पर भारत ने आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन-तीन विकेट चटकाये. मिन्नू मनी ने दो और ब्रेडी अनुशा ने एक विकेट चटकाये. भारत को अब यहां तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 13 जुलाई को खेलना है. इसके बाद महिला ब्रिगेड तीन वनडे की सीरीज खेलेगी. वनडे मुकाबले 16, 19 और 22 जुलाई को खेला जायेगा.

Exit mobile version