Loading election data...

INDW vs ENGW: भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज में जीत से की शुरुआत

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को आज पहले वनडे मुकाबले में सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. मंधाना यास्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक जड़ा. इंग्लैंड के 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एकदम आसान जीत दर्ज की. स्मृति मंधाना ने 91 रनों की शानदार पारी खेली.

By AmleshNandan Sinha | September 18, 2022 11:21 PM

गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत के अर्धशतक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. इंग्लैंड के 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने स्मृति (99 गेंद में 91 रन, 10 चौके, एक छक्का), हरमनप्रीत (94 गेंद में नाबाद 74 रन, सात चौके, एक छक्का) और विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (47 गेंद में 50 रन, आठ चौके, एक छक्का) के अर्धशतक से 34 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 232 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

स्मृति ने बनाये 91 रन

स्मृति ने यास्तिका भाटिया के साथ दूसरे विकेट के लिए 96 और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की जिससे भारत को लक्ष्य हासिल करने में अधिक परेशानी नहीं हुई. इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपनी अंतिम अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच में प्रभावित किया लेकिन इंग्लैंड की महिला टीम निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन से सात विकेट पर 226 रन बनाने में सफल रही.

Also Read: हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड दौरे पर झूलन गोस्वामी को देना चाहती हैं शानदार विदाई, बेस्ट फिनिशर की है तलाश
शेफाली वर्मा ने नहीं चली

इंग्लैंड के लिए एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (61 गेंद पर नाबाद 50), डैनी वाट (50 गेंद में 43 रन), और सोफी एक्लेस्टोन (31) ने उल्लेखनीय योगदान दिया. चार्ली डीन ने अंत में 21 गेंद में नाबाद 24 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने दूसरे ओवर में ही शेफाली वर्मा (01) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने केट क्रॉस की गेंद पर चार्ली डीन को कैच थमाया.

यास्तिका भाटिया ने भी जड़ा अर्धशतक

जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद स्मृति और यास्तिका ने आक्रामक रुख अपनाया. यस्तिका ने इसी वोंग पर चौके से खाता खोला जबकि स्मृति ने क्रॉस पर लगातार दो चौके मारे. दोनों ने वोंग पर दो-दो चौके और जड़े. स्मृति ने डेविडसन-रिचर्ड्स का स्वागत दो चौकों के साथ किया जबकि यस्तिका ने उनकी लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा. यस्तिका ने डीन की गेंद पर चौके के साथ सिर्फ 45 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन एक गेंद बाद इस आफ स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गयी. इस समय टीम का स्कोर 17वें ओवर में 99 रन था.

Also Read: INDW vs ENGW: स्मृति मंधाना के अर्धशतक और स्नेह राणा की गेंदबाजी ने भारत को फाइनल में पहुंचाया
मंधान ने खेली शानदार पारी 

स्मृति को इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिली. स्मृति ने डीन पर चौके के साथ 61 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. दोनों ने 29 ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. स्मृति ने वोंग पर छक्का जड़ा लेकिन क्रॉस की गेंद पर डेविडसन-रिचर्ड्स कोच कैच दे बैठीं. भारत को इस समय जीत के लिए 13.3 ओवर में 30 रन की जरूरत थी. हरमनप्रीत ने क्रॉस की गेंद पर एक रन के साथ 80 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

Next Article

Exit mobile version