INDW vs ENGW: 23 साल बाद भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में जीती वनडे सीरीज, हरमनप्रीत ने खेली तूफानी पारी
कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद 143 रन की मदद से भारत ने बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 88 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की और वनडे सीरीज जीत ली. वहीं सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था.
INDW vs ENGW ODI Series: भारतीय महिला क्रिक्रेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. दरअसल, बुधवार को कैंटबरी में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 88 रन से करारी मात दी. इसी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर लिया है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था. बता दें कि साल 1999 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में हराया है.
रेणुका ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर
जीत के लिए 334 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टैमी ब्यूमोंट (6) को हरमनप्रीत कौर ने दूसरे ही ओवर में रनआउट कर दिया. इसके बाद रेणुका ने सोफिया डंकले को जल्दी पवेलियन भेज दिया. मेजबान टीम महज 12 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद एलिस कैप्सी (39) और एम्मा लैम्ब ने कुछ हद तक पारी को संभाला. लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 44.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई. भारत के लिए रेणुका ने 57 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके. वहीं हेमलथा ने भी 2 विकेट अपने नाम किये. इस तरह भारतीय महिला टीम ने यह मैच 88 रन से अपने नाम किया.
Captain @ImHarmanpreet led from the front, hammering 143* & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England by 88 runs in the 2⃣nd ODI to take an unassailable lead in the series. 👏 👏 #ENGvIND
Scorecard ▶️ https://t.co/dmQVpiNH4h pic.twitter.com/lHrfOQDBX7
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 21, 2022
Also Read: World Test Championship: ‘द ओवल’ में 2023 और ‘लॉर्ड्स’ में 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का होगा फाइनल मैच
हरमनप्रीत ने खेली यादगार पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ 143 रनों की यादगार पारी खेली. उनके अलावा बल्लेबाज हरलीन देओल ने 58 रन और स्मृति मंधाना ने 40 रन बनाये. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में भी एकतरफा जीत दर्ज की थी. भारतीय गेदंबाजों ने उस वनडे में इंग्लैंड को महज 227/7 पर ढेर कर दिया था. जिसके बाद बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 45वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया था.