29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDW Vs ENGW: पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम को मिली करारी हार, इंग्लैंड ने 38 रन से दर्ज की जीत

भारतीय महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम को इस मुकाबले में 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया.  भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से महिला गेंदबाज रेणुका सिंह ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन महिला गेंदबाजों को अपना शिकार बनाया. पहली पारी में रेणुका सिंह  ने पहला ओवर डाला और दो महिला बल्लेबाजों का विकेट झटका. वहीं इंग्लैंड के तरफ से डैनी व्याट (75) और नेट साइवर-ब्रंट (77) रन की पारी खेली. इनकी पारी के बदौलत इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाने में सफल हो सकी. इंग्लैंड की टीम ने भारतीय महिला टीम को  120 गेंदों में 198 रनों का लक्ष्य दिया है. दूसरी पारी में के दौरान भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में नौ चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 52 रन बनाए. वहीं दूसरी तरफ महिला इंग्लैंड टीम की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने किफायती ओवर डाली. उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए. भारतीय टीम को इस मुकाबले में 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

INDW VS ENGW: हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 27 T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. T20 मुकाबलों में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लैंड ने भारत के ऊपर 20-7 की बड़ी बढ़त बनाई हुई है. भारत ने कभी भी इंग्लैंड को दो या अधिक टी20 मैचों की श्रृंखला में नहीं हराया है. गौरतलब है कि दोनों टीमें 14 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. वीमेन इन ब्लू ने इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त बना रखी है, जबकि 11 मैच ड्रा रहे हैं.

व्याट और ब्रंट ने खेली शतकीय पारी

इंग्लैंड को पहले ही ओवर में दो बड़े झटके लग गए थे. रेणुका सिंह ने सोफिया डंकले और एलिस कैप्सी को दो रन के अंदर ही पवेलियन भेज दिया था, लेकिन इसके बाद व्याट (77) और ब्रंट (75) के बीच 138 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड को गेम में वापिस लाने का काम किया. इस दौरान दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. इस मैच में डेब्यू कर रहीं साइका इशाक और श्रेयंका पाटिल की भी खूब पिटाई हुई. साइका ने 4 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिया तो वहीं श्रेयंका ने अपने स्पैल में 44 रन लुटा कर दो विकेट लिए.

भारतीय टीम ने फील्डिंग में किया निराश

भारत की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी रेणुका सिंह ने की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को कोई विकेट नहीं मिला और इन्होंने रन भी खूब लुटाए. पूजा ने अपने स्पैल में 44 रन दिए तो वहीं दीप्ति ने 3 ओवर में 28 रन खर्च किए. पूजा ने तो एक ओवर में ही 19 रन लुटा दिए थे. वहीं पूजा ने इस दौरान अपनी खराब फील्डिंग से भी निराश किया. उन्होंने डैनी व्याट का बहुत ही आसान सा कैच ड्रॉप किया था. व्याट का जब कैच ड्रॉप हुआ तो वह उस वक्त 53 रन पर बल्लेबाजी कर रही थी.

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 

  • स्मृति मंधाना

  • शैफाली वर्मा

  • जेमिमा रोड्रिग्स

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)

  • दीप्ति शर्मा

  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)

  • श्रेयंका पाटिल

  • कनिका आहूजा

  • पूजा वस्त्राकर

  • रेणुका ठाकुर सिंह

  • सैका इशाक

इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11 

  • डेनिएल व्याट

  • सोफिया डंकले

  • एलिस कैप्सी

  • नेट साइवर-ब्रंट

  • हीथर नाइट (कप्तान)

  • एमी जोन्स (विकेटकीपर)

  • फ्रेया केम्प

  • सोफी एक्लेस्टोन

  • सारा ग्लेन

  • लॉरेन बेल

  • माहिका गौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें