Loading election data...

INDW VS ENGW मैच से पहले जानें वानखेड़े स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | December 6, 2023 4:23 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इस साल T20 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन रहा है. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद, भारतीय महिलाएं अब अपना ध्यान इंग्लैंड पर केंद्रित करेंगी. भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभाल रही है. वहीं इंग्लैंड टीम की कमान हीथर नाइट के हाथों में है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, पिछले पांच T20 मुकाबलों में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ तीन मौकों पर विजयी होने में सफल रही है.

INDW VS ENGW: मौसम पूर्वानुमान

6 दिसंबर, बुधवार को मुंबई में मौसम ज्यादातर साफ रहने की उम्मीद है. भारत और इंग्लैंड की महिलाओं के बीच पहले T20 मैच के दौरान आसमान ज्यादातर साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की वजह से रुकावट आने की कोई बड़ी संभावना नहीं है. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकती है, जबकि आर्द्रता 60 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है. 20 ओवर की झड़प के दौरान हवा की गति लगभग 11 किमी/घंटा होगी.

INDW VS ENGW: पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद करने के लिए जानी जाती है. मुंबई में बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद, वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को कोई फायदा नहीं होता है.

भारतीय महिला टीम

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)

  • स्मृति मंधाना (उप-कप्तान)

  • जेमिमा रोड्रिग्स

  • शैफाली वर्मा

  • दीप्ति शर्मा

  • यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)

  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)

  • अमनजोत कौर

  • श्रेयंका पाटिल

  • मन्नत कश्यप

  • सैका इशाक

  • रेणुका सिंह ठाकुर

  • तितास साधु

  • पूजा वस्त्रकार

  • कनिका आहूजा

  • मिन्नू मणि

इंग्लैंड महिला टीम

  • डैनी व्याट

  • हीथर नाइट (कप्तान)

  • माइया बाउचियर

  • सोफिया डंकले

  • एलिस कैप्सी

  • चार्ली डीन

  • डेनिएल गिब्सन

  • नताली साइवर-ब्रंट

  • सोफी एक्लेस्टोन

  • एमी जोन्स (विकेटकीपर)

  • बेस हीथ (विकेटकीपर)

  • फ्रेया केम्प

  • लॉरेन बेल

  • माहिका गौर

  • सारा ग्लेन

Next Article

Exit mobile version