INDW vs IREW: भारतीय महिला टीम का डबल धमाल, सबसे बड़े स्कोर के बाद दर्ज की सबसे बड़ी जीत

INDW vs IREW: भारतीय महिला टीम ने आखिरी वनडे में आयरलैंड को 304 रनों से हराकर अब तक की अपने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले मेहमान टीम के खिलाफ भारत ने अब तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर 435 रन बनाए. मंधाना और प्रतिका रावल ने शानदार शतक जड़े.

By AmleshNandan Sinha | January 15, 2025 6:20 PM
an image

INDW vs IREW: स्टैंड इन कप्तान स्मृति मंधाना और सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के शानदार शतक के दम पर भारतीय महिला टीम ने आखिरी वनडे मुकाबले में आयरलैंड को 304 रनों से रौंदकर सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया है. रनों के मामले में यह भारतीय महिला टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. राजकोट में तीसरे वनडे में आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतीक रावल और स्मृति मंधाना के शतकों की बदौलत मेजबान टीम ने रिकॉर्ड 435/5 का स्कोर बनाया. महिला वनडे इतिहास में यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर था. इसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने मेहमान टीम को 31.4 ओवर में 131 के स्कोर पर ढेर कर दिया.

सलामी बल्लेबाजों ने की 200 से अधिक रनों की साझेदारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए प्रतिका रावल ने 154 रन बनाए जबकि मंधाना ने 135 रनों की बेमिशाल पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी की. मंधाना ने शतक जड़ने के लिए सिर्फ 70 गेंदों का सहारा लिया और इस तरह भारतीय महिला क्रिकेटर द्वारा सबसे तेज वनडे शतक का नया रिकॉर्ड मंधाना के नाम हो गया. इसके बाद रावल ने अपना पहला वनडे शतक पूरा किया, जिसके बाद रिचा घोष ने तेज अर्धशतक जड़ा.

यह भी पढ़ें…

IND vs IRE: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, सबसे तेज शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कौन हैं 24 साल की प्रतिका रावल, मनोविज्ञान की छात्रा, बास्केटबॉल चैंपियन, अब जड़ा इंटरनेशनल शतक

400 रनों का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी टीम बनी इंडिया

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत महिला वनडे में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी टीम बन गई. कुल मिलाकर, यह महिला वनडे में चौथा सबसे बड़ा स्कोर था. दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने आयरिश टीम को कभी भी लय हासिल नहीं करने दी. ओपनर फोर्ब्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 44 गेंदों पर 41 रन बनाए, जबकि लुईस और रीली दूसरे छोर पर जल्दी आउट हो गए.

131 रनों पर ढेर हो गया आयरलैंड

फोर्ब्स ने प्रेंडरगैस्ट के साथ 64 रन की अच्छी साझेदारी की, लेकिन तनुजा कंवर ने प्रेंडरगैस्ट को शानदार क्लीन-बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया. फोर्ब्स भी जल्दी ही रन आउट हो गईं, इससे पहले दीप्ति शर्मा ने 3/27 के साथ विकेट लेने की होड़ मचा दी. आयरलैंड की टीम 131/10 रन पर आउट हो गई, जिससे पारी 31.4 ओवर में समाप्त हो गई. तनुजा ने भी दो विकेट चटकाए. बाकी तीन गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली.

Exit mobile version