INDW vs PAKW Match: पाकिस्तान महिला टीम ने जीता टॉस, पहले करेगी बल्लेबाजी

INDW vs PAKW Match: महिला एशिया कप 2024 का दूसरा मुकाबला दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीम भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

By Vaibhaw Vikram | July 19, 2024 7:46 PM

INDW vs PAKW Match: महिला एशिया कप 2024 का दूसरा मुकाबला दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीम भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. पुरुष टीम हो या महिला सभी इस मुकाबले को बड़े उत्साह के साथ देखते हैं. मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर अपना आगाज शानदार तरीके से करना चाहेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम पिछली बार की चैंपियन टीम रह चुकी है. वैसे भी भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. कुछ भी हो भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रोमांचक होने वाला है. बल्लेबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन तो देखने को मिलने की उम्मीद है.

INDW vs PAKW Match: निदा डार ने टॉस जीतकर ये कहा

हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, विकेट सूखा लग रहा है. हमने कराची में काफी अभ्यास और ट्रेनिंग की है और हम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टी20 विश्व कप से पहले यह एक बेहतरीन मौका है. हमारे पास गेंदबाजों और बल्लेबाजों का अच्छा संयोजन है और हम अच्छे खेल की उम्मीद कर रहे हैं.

INDW vs PAKW Match: हरमनप्रीत कौर ने टॉस हारकर ये कहा

हमारे लिए सब कुछ ठीक था क्योंकि 40 ओवर तक परिस्थितियां एक जैसी ही रहने वाली हैं. हमारे लिए हर खेल महत्वपूर्ण है और हम पहले मैच से ही लय में आना चाहते हैं. हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले टी20 मैच से 3 बदलाव किए हैं.

INDW vs PAKW Match: भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह

INDW vs PAKW Match: पाकिस्तान महिला टीम की प्लेइंग 11

सिदरा अमीन, गुल फ़िरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह

भारतीय महिला टीम

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (डब्ल्यू), एस सजना, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, दयालन हेमलता, रेणुका ठाकुर सिंह। ऋचा घोष, आशा शोभना

पाकिस्तान महिला टीम

सिदरा अमीन, गुल फ़िरोज़ा, तुबा हसन, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, फातिमा सना, ओमैमा सोहेल, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, सैयदा अरूब शाह, नजीहा अल्वी। तस्मिया रुबाब, इरम जावेद

Next Article

Exit mobile version