17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDW vs SAW Test: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया

INDW vs SAW Test: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया है. भारत की दक्षिण अफ्रीका पर यह सबसे बड़ी जीत है. पहली पारी में भारत ने 603 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका दोनों पारी में केवल 36 रन ही ज्यादा बना पाई. भारत ने बिना विकेट गंवाए 37 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

INDW vs SAW Test: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने एक मात्र टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 603 का बड़ा स्कोर बनाया. यह किसी भी महिला टीम का पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर है. शेफाली वर्मा ने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक जड़ा. दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी शतकीय पारी खेली और 149 रन बनाए. इन दोनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने 603 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. भारत ने पहली पारी में अपने 6 विकेट गंवाए.

पहली पारी में 266 पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 के स्कोर पर सिमट गई. उनकी पारी 84.3 ओवर में समाप्त हो गई. भारत पारी से जीत की ओर बढ़ रहा था. भारत की ओर से स्नेह राणा ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 8 विकेट चटकाए. दो सफलता दीप्ति शर्मा को मिली. भारत ने फॉलोऑन में दक्षिण अफ्रीका को फिर बल्लेबाज का न्यौता दिया. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने अपना जूझारूपन दिखाया और 373 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 37 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 9.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

INDW vs SAW: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, लेकिन कोहली और रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूकीं

INDW vs SAW: शानदार शतक के बाद स्मृति मंधाना ने की गेंदबाजी, चटकाया करियर का पहला विकेट, VIDEO

भारत ने 10 विकेट से दर्ज की जीत

इस प्रकार भारत यह मुकाबला 10 विकेट से जीत गया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली. क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका को केवल एक ही टेस्ट खेलना था. यह दक्षिण अफ्रीका पर भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. स्नेह राणा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने टीम वर्क दिखाया. स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट चटकाए. शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कोर और रेणुका सिंह को एक-एक सफलता मिली. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की.

हरमनप्रीत कौर ने कही यह बात

जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने वाकई अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने हमें आसानी से नहीं जीतने दिया. हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. सबसे पहले इसका श्रेय शेफाली और स्मृति को जाता है. इस गर्मी में फील्डिंग करना आसान नहीं था, लेकिन सभी ने योगदान दिया. हमें लगने लगा है कि हम विकेट ले सकते हैं और मैच जीत सकते हैं. पिछले दो मैचों में जिस तरह से स्पिनरों ने खेला, वह शानदार रहा. यहां तक ​​कि मध्यम गति के गेंदबाजों ने भी अपना काम किया. सपोर्ट स्टाफ ने सकारात्मक बातचीत की और हमें प्रेरित करते रहे. उन्होंने बहुत अच्छा माहौल बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें