INDW vs SAW: भारत ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4 रन से हराया, वनडे सीरीज पर किया कब्जा
INDW vs SAW: भारत की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है. स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा है. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी नाबाद शतक जड़ा.
INDW vs SAW: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे मुकाबले में 4 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का यह फैसला गलत साबित हुआ और भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतक के दम पर 325 का विशाल स्कोर बनाया. मंधाना ने 120 गेंद पर 18 चौके और 2 छक्के की मदद से 136 रन बनाए. सबसे मजेदार बात है कि उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की और एक विकेट भी चटकाया.
हरमनप्रीत ने जड़ा नाबाद शतक
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंद पर 103 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. भारत को पहला झटका 38 के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में लगा. शेफाली ने 38 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली और नॉनकुलुलेको म्लाबा की गेंद पर मसाबाटा क्लास को कैच थमा दिया. इसके बाद 100 रन के स्कोर पर 23वें ओवर में हेमलता का विकेट गिरा. मसाबाटा क्लास की गेंद पर एनेके बॉश ने हेमलता का शानदार कैच पकड़ा.
𝗧𝗼𝘂𝗰𝗵 𝗢𝗳 𝗖𝗹𝗮𝘀𝘀! 👏 🤝
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 19, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/j8UQuA5BhS#TeamIndia | #SpiritOfCricket | #INDvSA | @ImHarmanpreet | @LauraWolvaardt | @ProteasWomenCSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5O2e1bJD7x
T20 World Cup: हारिस राउफ ने ‘इंडियन’ बोलकर फैन से किया झगड़ा, बाद में दी सफाई
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने बुमराह से पूछा पिच का हाल, स्टार गेंदबाज ने दिया यह जवाब
मंधाना ने की गेंदबाजी
भारत को तीसरा झटका स्मृति मंधाना के रूप में 46वें ओवर में लगा. लेकिन मंधाना ने तब तक अपना काम पूरा कर लिया है. मंधाना को नॉनकुलुलेको म्लाबा ने ताजमिन ब्रिट्स के हाथों कैच कराया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई कप्तान हरमनप्रीत ने कमाल की बल्लेबाजी की और एक छोर को थामें रखा. दक्षिण अफ्रीका केवल तीन ही विकेट चटका पाया. दो सफलता नॉनकुलुलेको म्लाबा को मिली. एक विकेट मसाबाटा क्लास को मिला. 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही.
कप्तान लौरा और काप्प का शतक बेकार
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका 14 के स्कोर पर ताजमिन ब्रिट्स के रूप में लगा, जो 5 रन बनाकर आउट हो गईं. अरुंधती रेड्डी ने उन्हें बोल्ड कर दिया. सलामी बल्लेबाज और कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट शुरू से अंत तक क्रीज पर जमी रहीं. उन्होंने नाबाद 135 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई. टीम की ओर से शतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज मारिजैन काप्प थी. उन्होंने 94 गेंद में 114 रनों की पारी खेली. पूजा वस्त्राकर ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 11 रन का बचाव करते हुए केवल 6 रन दिए और दो विकेट भी चटकाए. दीप्ति शर्मा को भी दो सफलता मिली. अरुंधती रेड्डी और स्मृति मंधाना ने एक-एक विकेट चटकाए.