INDW vs SAW: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई हुई है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच सभी फॉर्मेट में सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच अभी तक वनडे और टेस्ट के मुकाबले खेले जा चुके हैं. वनडे और टेस्ट में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. वहीं पहले टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद दूसरे मुकाबले में पहले इनिंग के बाद बारिश ने खलल डालते हुए इस मैच को रोकवा दिया. अब दोनों टीम मंगलवार को अपना तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम जीत की तलाश में होगी क्योंकि वे सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेंगे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मजबूत महिला टीम परिचित धरती पर कड़ी चुनौती पेश करेगी. बारिश भारतीय महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. तो होने वाले अहम मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
Table of Contents
INDW vs SAW: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें भारतीय महिला टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से भारतीय महिला टीम ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 6 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत का स्वाद चखा है. वहीं 3 मुकाबले बिना किसी परिणाम के रहे. आज दोनों टीम अपना 19वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना ये है कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है.
खेले गए मैच: 18
भारत जीता: 9
दक्षिण अफ्रीका जीता: 6
कोई परिणाम नहीं: 3
INDW vs SAW: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान चेन्नई में बादल छाए रहेंगे. बारिश की संभावना साफ देखने को मिल रही है. मैच के दौरान चेन्नई में तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान बारिश की संभावना लगभग 50% है. देर रात तक यह बढ़कर 63% हो जाएगी. इसलिए, मैच के बारिश से प्रभावित होने और धुल जाने की पूरी संभावना है.
INDW vs SAW: पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. आम तौर पर यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों का अधिक मदद करती है. पिच आम तौर पर सूखी होती है जो उन्हें कुछ पकड़ प्रदान करेगी और यह बल्लेबाजों के लिए थोड़ी घातक साबित होती है. इस स्टेडियम में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 189/4 है, जो पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम भारत महिला ने बनाया था. भारत महिला ने भी 177 रन बनाए थे. एक बार, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम ने 182 रन का स्कोर भी हासिल किया था.
INDW vs SAW: भारतीय महिला टीम की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, डी हेमलता/एस सजाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष/उमा छेत्री (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी
INDW vs SAW: साउथ अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग 11
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, मारिजाने काप, एनेके बॉश, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, एलिज-मारी मार्क्स, सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
INDW vs SAW: भारतीय महिला टीम
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, मारिज़ैन काप्प, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, एनेरी डर्कसेन, एलिज-मारी मार्क्स, सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मिके डी रिडर, तुमी सेखुखुने, मसाबाटा क्लास, सुने लुस
INDW vs SAW: साउथ अफ्रीका टीम
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेट कीपर), एस सजाना, पूजा वस्त्रकार, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, दयालन हेमलता, रेणुका ठाकुर सिंह, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, शबनम एमडी शकील, आशा शोभना