18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDW vs SAW: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, लेकिन कोहली और रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूकीं

INDW vs SAW: भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में इतिहास रच दिया है. वह भारत की ओर से किसी भी एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

INDW vs SAW: भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में 90 रनों की जोरदार पारी खेली. इससे पहले दो मुकाबलों में उन्होंने शतक जड़ा था, लेकिन आखिर मैच में वह चूक गईं. इसके बावजूद उनके नाम एक सर्वकालिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. मंधाना की 90 रनों की पारी ने उन्हें द्विपक्षीय वनडे सीरीज में किसी भारतीय महिला द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बना दिया. तीन मैचों की सीरीज में मंधाना ने 343 रन बनाए. इससे पहले किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया है. उन्होंने जया शर्मा के 308 रनों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो उन्होंने 2003-04 सीजन में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था.

मंधाना के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना का दबदबा पूरे सीरीज में देखने लायक था. उन्होंने पहले दो मैचों में लगातार दो शतक लगाए और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं. हालाँकि वह लगातार तीन वनडे शतक बनाने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बनने से चूक गईं. वर्तमान में मंधाना भारत के लिए वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 3585 रन बनाए हैं. उन्होंने 7 शतक और 25 अर्धशतक के दम पर ये रन बनाए हैं. वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी करने से भी चूक गईं.

INDW vs SAW: शानदार शतक के बाद स्मृति मंधाना ने की गेंदबाजी, चटकाया करियर का पहला विकेट, VIDEO

INDW vs SAW: स्मृति मंधाना ने की मिताली राज के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी

विराट और रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाईं मंधाना

भारत की स्टार ओपनर मंधाना रविवार को एक महान उपलब्धि हासिल करने से 10 रन से चूक गईं. बाएं हाथ की यह बल्लेबाज सिर्फ 10 रन से अपना शतक चूक गई. वह शतकों की हैट्रिक बनाने का इतिहास बनाने में विफल रही. एक और शतक उन्हें विराट कोहली, रोहित शर्मा, बाबर आजम और 10 अन्य बल्लेबाजों की सूची में ला सकती थी. अगर स्मृति मंधाना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 10 रन और बना लेतीं, तो वह महिला वनडे में लगातार तीन शतक लगाने वाली न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट के बाद दूसरी महिला खिलाड़ी बन जाती.

हरमनप्रीत ने बनाए 42 रन

मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के 61 रन और टैजमिन ब्रिट्स के 38 रनों की बदौलत उनकी पारी को मजबूती मिली और टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 215/8 का स्कोर बनाया. भारत के लिए गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने की. दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए. श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्रकार ने एक-एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मंधाना के 90 रनों के अलावा हरमनप्रीत कौर के 42 रन और जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद 19 रनों की बदौलत 40.4 ओवर में यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें