INDW vs SAW: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका पर 4 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. मैच के आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी, लेकिन पूजा वस्त्राकर ने दो विकेट चटकाए और केवल 6 रन दिए. इस प्रकार भारत यह मुकाबला 4 रन से जीत गया. लगातार दो जीत के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बैक टू बैक शतक जड़ा है. उन्होंने पहले मुकाबले में भी शतक बनाया था. अब वह मिताली राज के साथ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर एक पर पहुंच गई हैं. उनका भरपूर साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया. उन्होंने ने भी नाबाद शतक जड़ा और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया.
मंधाना ने चटकाया पहला इंटरनेशन विकेट
शतक जड़ने के बाद स्मृति मंधाना ने पहली बार दो ओवर गेंदबाजी भी की. सबसे कमाल की बात यह रही कि उन्होंने केवल 10 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार गेंदबाजी करते हुए मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका की एउन लुस को विकेट के पीछे कैच कराया. यह विकेट एक और मायने में खास था क्योंकि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी गेंदबाजी एक्शन की तुलना विराट कोहली से की. दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंधाना की 136 रनों की शानदार पारी उनका सातवां वनडे शतक था. भारत ने 50 ओवर में 325/3 का स्कोर खड़ा किया.
𝑺𝒎𝒓𝒊𝒕𝒊 𝒄𝒂𝒏 𝒃𝒂𝒕, 𝑺𝒎𝒓𝒊𝒕𝒊 𝒄𝒂𝒏 𝒃𝒐𝒘𝒍 😍#INDvSA #IDFCFirstBankWomensODITrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/kORVBL31Nw
— JioCinema (@JioCinema) June 19, 2024
Virat Kohli 🤝 Smriti Mandhana…!!! pic.twitter.com/dvuQDG0NPA
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 19, 2024
Virat Kohli 🤝 Smriti Mandhana.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 19, 2024
– The No.18 connection! 😄❤️ pic.twitter.com/SNqw6lgnyC
सीरीज में मंधाना का लगातार दूसरा शतक
इस सीरीज के पहले मैच में मंधाना ने 117 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी. भारत ने उस मुकाबले को एकतरफा जीता था. भारत के 265 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 122 रनों पर ढेर हो गया था. भारत ने उस मुकाबले को 143 रनों से जीता था. मंधाना ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा था. जबकि दूसरे मुकाबले में मंधाना ने 18 चौके और 2 छक्के लगाए. मैच की शुरुआत में मंधाना काफी संभलकर खेल रही थीं. पावरप्ले के दौरान उन्होंने 40 गेंदों पर 19 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने अपनी रफ्तार दिखाई और 103 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.
भारत ने 325 रन बनाए
मंधाना ने 120 गेंदों पर 136 रन बनाए. मंधाना की पारी देखकर पता चलता है कि वह क्रीज पर टिककर भी बल्लेबाजी कर सकती हैं और जब जरूरत हो तो वह तेज क्रिकेट भी खेल सकती हैं. उनकी तेज पारी के दम पर भारत ने 40वें ओवर में 200 का स्कोर पार कर लिया. मंधाना का साथ देने के लिए दूसरे छोर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर मौजूद थीं. उन्होंने 87 गेंदों में शतक जड़ा. इन दोनों की साझेदारी ने भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में काफी मदद की. हालांकि, मंधाना 46वें ओवर में नॉनकुलुलेको म्लाबा की गेंद को कवर क्षेत्र में मारने के प्रयास में आउट हो गईं.