Deepti Sharma ने बुमराह और भुवनेश्वर को पीछे छोड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए 100 विकेट

भारतीय महिला टीम की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दीप्ति ने इस मुकाबले में 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2023 9:34 AM

Deepti Sharma Complete 100 T20I Wicket: बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज महिला टीम को 6 विकेट से मात दी. विश्व कप में यह भारत की लगातार दूसरी जीत थी. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले की हीरो भारत की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) रहीं. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च करते हुए तीन कैरेबियन बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. दीप्ति के लिए यह मुकाबला बहुत खास रहा. दरअसल, इस मुकाबले में अपना तीसरा विकेट (आंद्रे फ्लेचर) लेने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया. दरअसल, इस विकेट के साथ ही दीप्ति ने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाली पहली महिला भारतीय क्रिकेटर हैं.

दीप्ति ने पूरे किए 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट

बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दीप्ति शर्मा ने तीसरा विकेट झटकते ही टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए. दीप्ति शर्मा भारत की स्टार आलराउंडर हैं वह गेंदबाजी के अलावा अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए भी वर्ल्ड क्रिकेट में मशहूर हैं. दीप्ति के टी20 इंटरनेशनल करियर को देखें तो उन्होंने भारत के लिए अबतक 89 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 6.1 के शानदार इकॉनमी से 100 विकेट अपने नाम किया है.

Also Read: IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, Women’s T20 WC 2023 में लगातार दूसरी जीत
बुमराह और भुवनेश्वर को छोड़ा पीछे

टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेते के साथ ही दीप्ति शर्मा ने भारतीय मेंस टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, टी20 इंटनेशनल में जसप्रीत बुमराह (70) और भुवनेश्वर कुमार (90) भी अभी तक 100 विकेट पूरे नहीं कर पाए हैं. भारतीय मेंस टीम की ओर से युजवेंद्र चहल (91) ने सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किया है. आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा पर बड़ी बोली लगी थी. उन्हें 2.60 करोड़ रुपये खर्च कर यूपी वॉरियर्स ने अपने टीम में शामिल किया था.

Next Article

Exit mobile version