22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय टीम को बड़ा झटका, चोटिल श्रेयंका पाटिल Women’s Asia Cup 2024 से बाहर

Women's Asia Cup 2024: श्रेयंका के बाएं हाथ की चौथी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, तनूजा कंवर होंगी उनका रिप्लेसमेंट

Women’s Asia Cup 2024: श्रेयंका पाटिल बाएं हाथ में चोट लगने के कारण महिला एशिया कप से बाहर हो गई हैं. शनिवार को एशियाई क्रिकेट परिषद की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि 21 वर्षीय भारतीय ऑफ स्पिनर के ‘बाएं हाथ की चौथी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है.’

Asia Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

पाटिल, जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मैच के दौरान चोट लगी थी, उनकी जगह तनुजा कंवर को टीम में शामिल किया जाएगा. पाटिल को एशिया कप के दूसरे मैच में कैच लेने के प्रयास में चोट लगी थी. उनके बाएं हाथ की चौथी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था. हालांकि, वह पाकिस्तान की पारी के अंत तक गेंदबाजी करने में सफल रहीं और 3.2 ओवर में 2-14 के आंकड़े के साथ पाकिस्तान को 108 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई.

Image 271
Women’s asia cup 2024: renuka singh with shreyanka patil

इस साल की शुरुआत में, WPL 2024 के दौरान, पाटिल को उसी हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था और इसके बाद वह टूर्नामेंट के अंतिम चरण में वापसी करने से पहले RCB के कुछ मैचों में नहीं खेल पाई थीं. वह फाइनल में चार विकेट लेने के लिए लौटीं, जिससे RCB को DC के खिलाफ खिताबी जीत मिली. इसके साथ ही, पाटिल ने पर्पल कैप हासिल कर ली थी और उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन भी चुना गया था.

Also Read: ENG vs WI 2nd test: तीसरे दिन इंग्लैंड की मैच पर पकड़ मजबूत, बढ़त हुई 200 पार

Women’s Asia Cup: Tanuja Kanwer होंगी उनका रिप्लेसमेंट

Image 272
Asia cup 2024: tanuja kanwer will replace shreyanka

हिमाचल प्रदेश में जन्मी कंवर ने WPL में भी धमाल मचाया. उन्हें 2023 में जायंटस ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. उस नीलामी से एक हफ्ते पहले उन्होंने वन डे ट्रॉफी फाइनल में रेलवे के लिए 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे और टूर्नामेंट में 18 विकेट लेकर 11.16 की औसत और सिर्फ 2.43 रन प्रति ओवर देकर जीत दर्ज की थी. कंवर ने 2024 WPL सीजन में आठ मैचों में 20.70 की औसत और 7.13 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट सीजन समाप्त किया था.

Women’s Asia Cup 2024: IND का अगला मैच UAE से

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 14.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करके सात विकेट से जीत दर्ज की. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम अपना दूसरा मैच यूएई के खिलाफ खेलेगी, जो रविवार (21 जुलाई) को दोपहर में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें