IND vs AUS: T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानें पूरा शेड्यूल

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 20 सितंबर से होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारीयों के लिए काफी अहम होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2022 9:53 AM

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. यह सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आ रही है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में इसी साल अक्टूबर-नम्बंर में खेला जाना है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह टी20 सीरीज वर्ल्ड कप से पहले तैयारीयों के लिए काफी अहम होगी. बता दें कि भारत के लिए एशिया कप 2022 बेहद खराब रहा और टीम ग्रुप चरण के दोनों मुकाबले हार कर बाहर हो गई.

जल्द भारत आयेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने हालिया समय में कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है. यह सीरीज कंगारू टीम ने जीती पर सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जिम्बाब्वे के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी अपने देश में न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, उसके खत्म होने के बाद टीम भारत के लिए रवाना होगी.

Also Read: Asia Cup 2022: पाकिस्तानियों को कूटने वाले अफगान फैंस ने लगाये ‘भारत जिंदाबाद’ के नारे, देखें वीडियो
टीम इंडिया का एलान होना बाकी

भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. टीम की कमान एक बार फिर से एरॉन फिंच के हाथ में होगी. हालांकि टीम इंडिया की घोषणा अभी नहीं हुई है. माना जा रहा है कि एशिया कप खत्म होने के बाद 14 सितंबर को टीम का ऐलान किया जा सकता है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टी20 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए एक ही टीम रहेगी, या फिर किसी खिलाड़ी को रेस्ट दिया जाता है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शेड्यूल

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 20 सितंबर से होगा. पहला मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

पहला टी20 मैच, 20 सितम्बर (मोहाली)

दूसरा टी20 मैच, 23 सितम्बर (नागपुर)

तीसरा टी20 मैच, 25 सितम्बर (हैदराबाद)

Next Article

Exit mobile version