8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोचक खबर : MS Dhoni की तरह Cricket एसोसिएशन भी क्यों है ‘आलसी’, जानिए क्या है मामला

महेंद्र सिंह धोनी निर्विवाद रूप से एक तेज तर्रार क्रिकेटर हैं. लेकिन एक मामले में धोनी को सुस्त कहा जाता है. सोशल मीडिया पर एममस धोनी एक्टिव नहीं हैं. उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी एक मामले में काफी एक्टिव हैं. धोनी के अपने राज्य झारखंड का क्रिकेट एसोसिएशन भी इस मामले माही के जैसा ही है.

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया का कम ही एक्टिव रहते हैं. वहीं उनकी पत्नी साक्षी धोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. धोनी की बेटी जीवा का सोशल मीडिया हैंडल उनकी मां संचालित करती है. वह हैंडल भी एक्टिव है. लेकिन माही के ट्विटर हैंडल से आखिरी ट्वीट आठ जनवरी 2021 को किया गया था. यही हाल धोनी के जन्मस्थल झारखंड के क्रिकेट एसोसिएशन का भी है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है.

Undefined
रोचक खबर : ms dhoni की तरह cricket एसोसिएशन भी क्यों है 'आलसी', जानिए क्या है मामला 5
जेएससीए ने आखिरी ट्वीट 17 जुलाई 2021 को किया

एम एस धोनी के राज्य झारखंड के क्रिकेट एसोसिएशन के ट्विटर हैंडल से आखिरी ट्वीट 17 जुलाई 2021 को किया गया था. इससे पहले 23 जनवरी 2020 के एक ट्वीट को पिन किया गया है. इसमें जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में सोलर एनर्जी की शुरुआत का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सबके चहेते एमएस धोनी भी मौजूद थे. जेएससीए में बिजली के लिए कई सोलर पैनल लगाये गये हैं.

Undefined
रोचक खबर : ms dhoni की तरह cricket एसोसिएशन भी क्यों है 'आलसी', जानिए क्या है मामला 6
Also Read: Dhoni Met Lavanya Pilania: खास फैन से मिले एमएस धोनी, लावन्या ने कह दी भावुक करने वाली बात, देखें VIDEO जेएससीए करेगा सुधार

प्रभात खबर डॉट कॉम ने इस संबंध में जानकारी के लिए जब एसोसिएशन के एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि कई काम के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बने हुए हैं. ज्यादातर सूचनाएं उन ग्रुप्स के माध्यम से संबंधित लोगों तक पहुंचा दी जाती है. आने वाले दिनों में कोशिश की जायेगी कि सोशल मीडिया पर भी लोगों को जानकारी मिलती रहे ऐसी व्यवस्था की जायेगी.

Undefined
रोचक खबर : ms dhoni की तरह cricket एसोसिएशन भी क्यों है 'आलसी', जानिए क्या है मामला 7
CAB सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

दूसरे राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन की बात करें तो पश्चिम बंगाल, दिल्ली और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और बंगाल ने टीम इंडिया को कई दिग्गज क्रिकेटर और सफल कप्तान दिये हैं. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के ट्विटर हैंडल से आखिरी बार एक जून को एक पोस्ट किया गया है. कैब के फेसबुक पेज पर भी लगातार सूचनाएं साझा की जाती हैं.

Also Read: IPL 2022: जो काम एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं कर पाये, उसे हार्दिक पांड्या ने कर दिखाया
Undefined
रोचक खबर : ms dhoni की तरह cricket एसोसिएशन भी क्यों है 'आलसी', जानिए क्या है मामला 8
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन भी है आगे

इसी प्रकार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. डीडीसीए की ओर से लगातार जानकारियां साझा की जाती हैं. डीडीसीए ने अपने ट्विटर हैंडल से दो जून 2022 को भी एक ट्वीट किया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएश ने एक जून 202 को एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे अपने संघर्ष के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें