profilePicture

युवराज और सचिन के धमाल के बाद गेंदबाजों का कहर, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर कटाया फाइनल का टिकट

International Masters League 2025: ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में रौदकर भारत फाइनल में पहुंच गया है. युवराज सिंह ने धमाकेदार पारी खेल और अर्धशतक जड़ दिया. सचिन ने भी 42 रनों की पारी खेली. 221 रनों के लक्ष्य के आगे ऑस्ट्रेलिया 126 के स्कोर पर ढेर हो गया.

By AmleshNandan Sinha | March 14, 2025 12:49 AM
an image

International Masters League 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट लीग 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से रौंदकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की बेजोड़ बल्लेबाजी के के बाद गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां उड़ा दी. भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 ओवर में 221 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.1ओवर में 126 के स्कोर पर ढेर हो गई. फाइनल में भारत को अब श्रीलंका या दक्षिण अफ्रीका में से किसी एक से भिड़ना होगा.

सचिन ने खेली 42 रनों की कमाल की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में अंबाती रायुडू के रूप में लगा. रायुडू 8 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद क्रीज पर आए नेगी. नेगी ने सचिन का बखूबी साथ दिया और उनके साथ 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी की, जिसमें अधिकतर रनों का योगदान सचिन का ही था. फिर नेगी भी 14 रन बनाकर आउट हो गए. अब बारी युवराज सिंह की थी. युवराज ने आते ही अपने तेवर दिखा दिए.

युवराज ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में पैदा की खौफ

युवराज ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खौफ में डाला और लगातार छक्के लगाने लगे. टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर ने 7 छक्कों और एक चौके की मदद से 30 गेंद पर 59 रन बना डाले, फिर वह आउट हो गए. इससे पहले ही भारत ने सचिन का विकेट गंवा दिया था, जो 30 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए थे. युसूफ पठान ने भी 10 गेंद पर 23 रनों की धमाकेदार पारी खेली और भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. भारत ने कुल 220 रन बनाए.

126 के स्कोर पर ढेर हुआ ऑस्ट्रेलिया

अब बारी ऑस्ट्रेलिया की थी.ऑस्ट्रेलिया को पहला बड़ा झटका दूसरे ओवर में शेन वॉटसन के रूप में लगा. उन्हें विनय कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया कभी संभल ही नहीं पाया. उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. भारत की ओर से शाहबाज नदीम ने 4 विकेट चटकाकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी. इरफान पठान और विनय कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया 126 के स्कोर पर ढेर हो गया.

Next Article

Exit mobile version