Inzamam-ul-haq Health Update: इंजमाम के दिल का दौरा पड़ने की खबर निकली गलत, इस वजह से गये थे अस्पताल

इंजमाम ने इस बारे में खुद जानकारी दी और दिल का दौरा पड़ने की खबर को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पेट खराब होने की वजह से कराये गए चेक अप के दौरान उन्हें दिल से जुड़े मामलों का पता चला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2021 4:05 PM

Inzamam-ul-haq Health Update: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक के हेल्थ पर बड़ा अपडेट आया है. उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था. बल्कि पेट खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था.

पूर्व पाक क्रिकेटर ने इस बारे में खुद जानकारी दी और दिल का दौरा पड़ने की खबर को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पेट खराब होने की वजह से कराये गए चेक अप के दौरान उन्हें दिल से जुड़े मामलों का पता चला.

Also Read: PAK vs NZ: न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा में तैनात पाक सुरक्षाकर्मी खा गये 27 लाख की बिरयानी, PCB को भरना होगा बिल

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि लोगों से मिल रहे संदेशों से वह अभिभूत हैं, लेकिन उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था. उन्होंने कहा, मैंने ऐसी खबरें पढ़ी जिनमें लिखा था कि मुझे दिल का दौरा पड़ा है. ऐसा नहीं है. मैं नियमित चेक अप के लिये अस्पताल गया था और डॉक्टर ने कहा कि एंजियोग्राफी करनी होगी.

Also Read: रमीज के ‘राज’ में मालामाल हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर, PCB चीफ बनते ही 250 गुना बढ़ायी खिलाड़ियों की सैलरी

एंजियोग्राफी के दौरान उन्होंने पाया कि मेरी एक धमनी में ‘ब्लॉकेज’है तो उन्होंने स्टेंट्स डाले. उन्होंने कहा, यह आसान और सफल था. मैं 12 घंटे के भीतर घर लौट आया और अब बेहतर महसूस कर रहा हूं.

उन्होंने कहा, मैं अस्पताल इसलिये गया था क्योंकि पेट में गड़बड़ थी. यह दिल के करीब भी नहीं था , बस पेट में था. अगर मैं समय पर नहीं जाता तो दिल पर असर पड़ सकता था. मेरी सेहत के लिये दुआ करने वाले सभी लोगों का मैं शुक्रगुजार हूं.

गौरतलब है कि इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिये 120 टेस्ट और 378 वनडे मैच खेले चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 8830 और वनडे में 11739 रन बनाये हैं.

Next Article

Exit mobile version