18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020: आठ में से सात टीमों के मुख्य कोच भारतीय नहीं, अनिल कुंबले ने कह दी बड़ी बात

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आठ फ्रेंचाइजी टीमों में एकमात्र भारतीय मुख्य कोच अनिल कुंबले का मानना है कि यह आंकड़ा देश में कोचिंग संसाधनों का ‘सही प्रतिबिंब' नहीं है. किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कोच कुंबले के अलावा आईपील के आगामी सत्र से जुड़े कोचों को देखें तो रिकी पोंटिंग (दिल्ली कैपिटल), ब्रेंडन मैकुलम (कोलकाता नाइट राइडर्स), स्टीफन फ्लेमिंग (चेन्नई सुपरकिंग्स), महेला जयवर्धने (मुंबई इंडियंस), ट्रेवर बेलिस (सनराइजर्स हैदराबाद) साइमन कैटिच (रॉयल चैलेंचर बेंगलोर) और एंड्रयू मैकडोनाल्ड (राजस्थान रॉयल्स) के मुख्य कोच भारतीय नहीं है.

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आठ फ्रेंचाइजी टीमों में एकमात्र भारतीय मुख्य कोच अनिल कुंबले का मानना है कि यह आंकड़ा देश में कोचिंग संसाधनों का ‘सही प्रतिबिंब’ नहीं है. किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कोच कुंबले के अलावा आईपील के आगामी सत्र से जुड़े कोचों को देखें तो रिकी पोंटिंग (दिल्ली कैपिटल), ब्रेंडन मैकुलम (कोलकाता नाइट राइडर्स), स्टीफन फ्लेमिंग (चेन्नई सुपरकिंग्स), महेला जयवर्धने (मुंबई इंडियंस), ट्रेवर बेलिस (सनराइजर्स हैदराबाद) साइमन कैटिच (रॉयल चैलेंचर बेंगलोर) और एंड्रयू मैकडोनाल्ड (राजस्थान रॉयल्स) के मुख्य कोच भारतीय नहीं है.

कुंबले ने मंगलवार को एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं आईपीएल में अधिक भारतीय कोच देखना चाहूंगा. यह भारतीय संसाधनों का सही प्रतिबिंब नहीं है. मैं कई भारतीयों को मुख्य कोच के रूप में आईपीएल में देखना चाहता हूं.’ भारत के इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कहा, ‘मुख्य कोच के रूप में सिर्फ एक भारतीय का होना एक विडंबना है. मुझे लगता है कि किसी समय भारतीय कोच की संख्या अधिक होगी.’

किंग्स इलेवन पंजाब के बारे में पूछे जाने पर कुंबले ने कहा कि टीम जैव सुरक्षित माहौल के कड़े नियमों का पालन करते हुए मानसिक और शारीरिक तौर पर अच्छी स्थिति में है. पिछले दो सत्र की तरह आगामी आईपीएल में 40 साल के गेल को अधिक मौके दिये जाने के बारे में पूछने पर कुंबले ने कहा कि गेल इस सत्र में भी नेतृत्व समूह में शामिह होंगे, जहां उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी, जैसे शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजे के दौरान होती है.

Also Read: IPL 2020: खेलों को पटरी पर लाने वाला Bio-Bubble क्या है? कहां से आया ये आयडिया, UAE में कैसे करेगा काम, जानिए आसान भाषा में

गेल के अलावा टीम में ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन, जिमी नीशाम, निकोलस पूरन, मुजीब जदरान, हार्डस विलजोन और साढे आठ करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल हुए शेल्डन कॉटरेल विदेशी खिलाड़ी है. इनमें से अंतिम 11 में सिर्फ खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा. कुंबले ने कहा, ‘हमें अभी भी मुख्य मैदान में परिस्थितियों को देखना होगा क्योंकि हम अभ्यास कर रहे हैं (आईसीसी अकादमी में) खिलाड़ी के रूप में भी क्रिस (गेल) की प्रमुख भूमिका रहेगी.’

उन्होंने कहा, ‘युवा खिलाड़ी उनके नेतृत्व कौशल और अनुभव से सीखना चाहेंगे. उन्हें हम सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में नहीं देख रहे, वह युवा खिलाड़ियों को विकसित करने में अहम भूमिका में होंगे. मैं चाहता हूं कि वह मेंटरशिप भूमिका में सक्रिय हों.’

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें