16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020: एक सप्ताह के कोरेंटिन के बाद पहली बार एक-दूसरे से मिले KKR के खिलाड़ी

अबुधाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों ने यहां एक सप्ताह तक कमरों में कोरेंटिन में रहने के बाद सोमवार की शाम को होटल में एक-दूसरे से मुलाकात की.

अबुधाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों ने यहां एक सप्ताह तक कमरों में कोरेंटिन में रहने के बाद सोमवार की शाम को होटल में एक-दूसरे से मुलाकात की.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) की इस फ्रेंचाइजी की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट वीडियो में बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा, ‘आज हम सब यहां पहली बार एक दूसरे से मिले. पुराने समय की तरह सबसे मिलना शानदार रहा. हम नेट्स पर जब एक दूसरे से मिलते हैं तो सिर्फ क्रिकेट के बारे में बहुत बातें करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम जब इस तरह से मिलते हैं तो हमारा ध्यान खेल से थोड़ा हट जाता है.’ दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली इस टीम ने शुक्रवार को शेख जायेद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास शुरू किया था.

Also Read: IPL 2020: धौनी के टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, 13 सदस्यों का कोरोना टेस्ट निगेटिव

टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने सभी को मानसिक रूप से प्रभावित किया है इसलिए कुछ ‘अच्छा समय’ बिताना जरूरी था.

उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण इस तरह के मुश्किल समय में सभी को मानसिक परेशानी हुई है. आज हम सब साथ बैठे थे, एक साथ बातें कर रहे थे, हंस रहे थे (बहुत अच्छा था). इससे काफी राहत मिली है.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें