आईपीएल 2021 में सट्टा लगाने के मामले में देश के अलग-अलग राज्यों से अब तक 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गोवा से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, तो हैदराबाद से सबसे अधिक23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि महाराष्ट्र में तीन सट्टोरियों को पकड़ा गया है.
हैदराबाद से गिरफ्तार सट्टोरियों से भारी मात्रा में नकद भी बरामद किये गये हैं. पुलिस को सूचना मिली कि 7 जगहों पर सट्टेबाजी का काम किया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने 23 सटोरियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने सटोरियों के पास से सट्टा लगाने वाले बोर्ड, लैपटॉप, मोबाइल फोन, टीवी और अन्य सामान बरामद किया जिसकी कीमत 2.21 लाख आंकी गई है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से 93 लाख रुपये नकद भी बरामद किया गया.
Also Read: IPL 2021: बदला गया मैचों का शेड्यूल, एक ही समय पर खेले जाएंगे लीग के दो मैच, BCCI का बड़ा फैसला
इधर महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने सट्टा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. सूचना के आधार पर पुलिस के एक दल ने सोमवार की रात को डोम्बिवली शहर में एक आवासीय परिसर में छापा मारा और तीन आरोपियों को एक मैच पर सट्टा लगाते हुए पकड़ा.
पुलिस ने उनके पास से 7.65 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप और 23 मोबाइल फोन जब्त किए. आरोपियों की पहचान रितेश कुंवरप्रकाश श्रीवास्तव (44), कुनाल बबनराव दापोदकर (33) और निखिल फूलचंद कुरैशिया (32) के रूप में की गयी है.