आईपीएल 2021 में अबतक 51 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 मुकाबलों में 10 मैच जीतकर 20 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. जबकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 13 में 9 मुकाबले जीतकर 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 में 8 मुकाबले जीतकर 16 अंक लेकर तीसरे नंबर पर बनी हुई है. ये तीनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और चौथी टीम को लेकर केकेआर, मुंबई, पंजाब और राजस्थान के बीच जंग जारी है.
51 मुकाबले में होने के बाद अबतक लीग में कितने चौके और छक्के लगे हैं. किस टीम की ओर से सबसे अधिक चौके और छक्के जमाये गये हैं. ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको हम यहां देंगे.
Also Read: MI vs RR IPL 2021: ईशान किशन की तूफानी पारी, मुंबई राजस्थान को 8 विकेट से रौंदा
आईपीएल 2021 में 51 मुकाबले खत्म होने के बाद अब तक कुल 588 छक्के और 1173 चौके लग चुके हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से टूर्नामेंट में सबसे अधिक चौके और छक्के जमाये गये हैं.
Also Read: IPL 2021: रोहित शर्मा ने टी20 में रचा इतिहास, 400वां छक्का जड़ एरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स – धोनी की अगुआई वाली टीम सीएसके ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 98 छक्के, 188 चौके जमाये हैं. चेन्नई की ओर से रुतुराज गायकवाड़ सबसे अधिक 20 छक्के और 55 चौके जमाये.
दिल्ली कैपिटल्स – दिल्ली की ओर से अबतक 48 छक्के, 183 चौके लगे हैं. पृथ्वी शॉ ने 12 छक्के और 43 चौके, जबकि शिखर धवन के बल्ले से अबतक 12 छक्के और 58 चौके निकले हैं.
केकेआर – केकेआर ने अबतक कुल 73 छक्के और 63 चौके जमाये हैं. टीम की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 37 चौके और 10 छक्के जमाये.
मुंबई इंडियंस – मुंबई की ओर से अबतक 68 छक्के और 149 चौके लगे हैं. जबकि टीम की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 30 चौके और 14 छक्के जमाये हैं.
पंजाब किंग्स – पंजाब की ओर से अबतक 83 छक्के और 141 चौके लगाये गये हैं. जबकि कप्तान केएल राहुल ने सबसे अधिक 41 चौके और 22 छक्के लगाये हैं.
राजस्थान रॉयल्स – राजस्थान की टीम ने अबतक टूर्नामेंट में कुल 86 छक्के और 178 चौके लगाये हैं. जबकि कप्तान संजू सैमसन ने सबसे अधिक 45 चौके और 17 छक्के जमाये हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – आरसीबी की टीम ने अबतक 68 छक्के और 151 चौके लगाये हैं. जबकि टीम की ओर से मैक्सवेल ने सबसे अधिक 36 चौके और 19 छक्के जमाये हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद – हैदराबाद की टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन अबतक टीम की ओर से 64 छक्के और 120 चौके जमाये जा चुके हैं. जबकि टीम की ओर से बेयरस्टो ने 20 चौके और 15 छक्के लगाये.