IPL 2021 Auction: IPL नीलामी में इन दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार, कुछ नाम आपको चौंकने पर कर देंगे मजबूर

IPL 2021 Auction: मिनी ऑक्शन में शामिल में सभी टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों पर दाव खेला. वहीं कई ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनकी बेस प्राइस एक करोड़ रूपये थी और उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. ऐसे खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच, कैरेबियाई बल्लेबाज एविन लुईस, भारतीय हनुमा विहारी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2021 1:55 PM
  • 22 विदेशी और 35 भारतीय खिलाड़ी बिके

  • 145.3 करोड़ रुपये खर्च किये फ्रेंचाइजी ने नीलामी के दौरान

  • 68.75 करोड़ रुपये टॉप-7 खिलाड़ियों पर खर्च किये फ्रेंचाइजी ने

IPL 2021 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए नीलामी गुरूवार को चेन्नई में पूरी हो चुकी है. 14वें सीजन के लिए हुई निलामी में ऑलराउंड खिलाड़ियों का बोल-बाला रहा. गुरूवार को हुए नीलामी में कुल बिके 57 खिलाड़ियों में 28 ऑलराउंडर शामिल हैं. गुरूवार को हुई मिनी ऑक्शन में 22 विदेशी और 35 भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगी. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थें जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. इस लिस्ट में कई दिग्गज नाम भी शामिल है.

कल हुए मिनी ऑक्शन में शामिल में सभी टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों पर दाव खेला. वहीं कई ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनकी बेस प्राइस एक करोड़ रूपये थी और उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. ऐसे खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच, कैरेबियाई बल्लेबाज एविन लुईस, भारतीय हनुमा विहारी, बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड का नाम शामिल है.

Also Read: IPL 2021 Auction: IPL ऑक्शन में करोड़पति बने इन भारतीय खिलाड़ियों की दिल को छू लेने वाली है कहानी, किसी के घर टीवी नहीं तो किसी ने देखी भयंकर गरीबी

वहीं जिन खिलाड़ियों का बेस प्राइस 75 लाख था, उनमें से भी कइयों को कोई खरीदार नहीं मिला. इनमें न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउथी, ऑलराउंडर कोरी एंडरसन, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर, मोहम्मद महमुदुल्लाह. कैरेबियाई ऑलराउंडर डैरेन ब्रावो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. इनमें से कई खिलाड़ियों ने IPL के कई सीजन में बढ़ीया प्रदर्शन भी किया है.

इन दिग्गज खिलाड़ियों के नहीं मिला कोई खरीदार 

  • आरोन फिंच

  • एलेक्स हेल्स

  • एविन लुईस

  • जेसन रॉय

  • हनुमा विहारी

  • एलेक्स केरी

  • कुसल परेरा

  • ग्लेन फिलिप्स

  • शेल्डन कॉटरेल

  • क़ैस अहम

  • मैथ्यू वेड

  • मार्नस लाबुशेन

  • टिम साउथी

  • कोरी एंडरसन

  • जेम्स फॉकनर

  • मोहम्मद महमुदुल्लाह

  • डैरेन ब्रावो

इन खिलाड़ियों की लगी सबसे अधिक बोली 

  • कृष्णप्पा गौतम 20 लाख 46 गुना (9.25 करोड़)

  • क्रिस मॉरिस 75 लाख 21 गुना (16.25 करोड़)

  • जेमिसन 74 लाख 20 गुना (15 करोड़)

  • शाहरुख खान 20 लाख 26 गुना (5.25 करोड़)

  • राइली मेरिडिथ 40 लाख 20 गुना (8 करोड़)

Next Article

Exit mobile version