Loading election data...

IPL 2021 Auction: बहन सारा तेंदुलकर ने दिया अर्जुन का साथ, आलोचकों को दिया करारा जवाब

IPL 2021 Auction: अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आइपीएल के इस सीजन में मुंबई के टीम से खलते हुए नजर आ सकते हैं. उनके इस उपलब्धी पर बधाई देते हुए बहन सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें पोस्ट की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2021 2:32 PM

IPL 2021 Auction: चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए हुई निलामी में सबकी नजरे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पर रही. अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस की टीम ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीद. वहीं मुंबई के टीम में अर्जुन के शामिल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की बात कही जा रही है क्योंकि सचिन भी इस टीम से खेल चुके हैं. वही आलचकों को करारा जवाब देते हुए बहन सारा ने अर्जुन तेंदुलकर के लिए पोस्ट किया है.

Ipl 2021 auction: बहन सारा तेंदुलकर ने दिया अर्जुन का साथ, आलोचकों को दिया करारा जवाब 2

अर्जुन तेंदुलकर आइपीएल के इस सीजन में मुंबई के टीम से खलते हुए नजर आ सकते हैं. उनके इस उपलब्धी पर बधाई देते हुए बहन सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें पोस्ट की. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भाई को बधाई देते हुए सारा तेंदुलकर ने लिखा कि इस उपलब्धि को आपसे कोई भी दूर नहीं ले जा सकता. यह आपकी है. वहीं अपने दूसरे स्टोरी में सारा ने लिखा- तुमपर गर्व है.

Also Read: IPL 2021 Auction: IPL नीलामी में इन दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार, कुछ नाम आपको चौंकने पर कर देंगे मजबूर

वहीं अर्जुन के मुंबई टीम में शामिल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब मीम भी शेयर किये जा रहे हैं. आईपीएल (IPL) नीलामी के दौरान ट्विटर पर अर्जुन तेंदुलकर टॉप ट्रेंड कर रहे थे. हीं मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर को उनके स्किल के आधार पर टीम को चुना गया है. आईपीएल नीलामी 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम में सात खिलाड़ी जुड़े

मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

नाथन कोल्टर नाइल (5 करोड़), एडम मिल्ने (3.2 करोड़), पीयूष चावला (2.4 करोड़), जेम्स नीशाम (50 लाख), युधिवीर चरक (20 लाख), मार्को तानसेन (20 लाख), अर्जुन तेंदुलकर (20 लाख)

Next Article

Exit mobile version