26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 Auction: पूर्व क्रिकेटर का बेटा खेलना चाहता है IPL, निलामी में शामिल होने वाला बना सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

IPL 2021 Auction: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी के 31 साल के बेटे सादिक किरमानी, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर, दिलीप दोषी के बेटे नयन दोषी को जगह मिली है.

IPL 2021 Auction: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को IPL-2021 ऑक्शन के लिए 292 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. सूची में 164 भारतीय, जबकि 128 विदेशी खिलाड़ी हैं. लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोषी के बेटे नयन दोषी को जगह मिली है. नयन दोषी इस लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. IPL के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को ऑक्शन होगा.

नयन दोषी की उम्र 42 साल है. उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. क्योंकि वह आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. अपने करियर में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है, जिसमें उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा है. नयन दोशी (Nayan Doshi) ने अपने 70 फर्स्ट क्लास करियर में 166 विकेट लिए हैं. नयन अपने करियर में कभी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाये हैं.

किरमानी, सचिन के बेटों को जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी के 31 साल के बेटे सादिक किरमानी, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर, दिलीप दोषी के बेटे नयन दोषी को जगह मिली है. सैयद किरमानी 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. पिता की तरह सादिक किरमानी भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वहीं अर्जुन तेंडुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जबकि दिलीप दोषी के बेटे नयन दोषी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं.

Also Read: IND VS ENG 2nd Test Match LIVE Score: भारत को तीसरा झटका, रोहित शर्मा और रहाणे ने संभाली कमान
लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक 35 खिलाड़ी

बीसीसीआइ ने जिन 292 खिलाड़ियों की सूची जारी की है, उनमें 164 भारतीय, जबकि 128 विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें सबसे ज्यादा 35 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं. इनके अलावा न्यूजीलैंड के 20 और वेस्टइंडीज के 19 खिलाड़ियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. सबसे कम 1-1 खिलाड़ी अमेरिका, नेपाल और यूएई के हैं. शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों में 10 नाम ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. वहीं एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस में 11 खिलाड़ियों में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें