IPL 2021 Auction LIVE Updates : आईपीएल ऑक्शन में जमकर बरसे धन, जानें किस खिलाड़ी को किस टीम ने कितने में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 Auction LIVE Updates: IPL आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी समाप्त हो चुकी है. क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. वहीं ग्लैन मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा. नीलामी में कुल 292 खिलाड़ियों को सूचीबद्ध किया गया था. जिनमें से 164 भारतीय और 125 विदेशी शामिल थे. IPL नीलामी 2021 से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ
मुख्य बातें
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 Auction LIVE Updates: IPL आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी समाप्त हो चुकी है. क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. वहीं ग्लैन मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा. नीलामी में कुल 292 खिलाड़ियों को सूचीबद्ध किया गया था. जिनमें से 164 भारतीय और 125 विदेशी शामिल थे. IPL नीलामी 2021 से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ
लाइव अपडेट
हरभजन सिंह को केकेआर ने दो करोड़ रुपये में खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज हरभजन सिंह को केकेआर ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीद लिया है. सैम बिलिंग्स को दिल्ली ने दो करोड़ में खरीदा. वहीं सी हरि निशांत को चेन्नई ने 20 लाख, अफगानिस्तान क्रिकेटर मुजीब उर रहमान को हैदराबाद ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा. करुण नायर को केकेआर ने 50 लाख और बेन कटिंग्स को भी केकेआर ने ही 75 लाख रुपये में खरीदा.
केदार जाधव को हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा
केदार जाधव को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन को मुंबई ने 20 लाख में खरीदा. K Bhagat Verma को चेन्नई ने 20 लाख में खरीदा. जबकि सौरभ कुमार को पंजाब ने 20 लाख में खरीदा.
कुलदीप यादव को राजस्थान ने 20 लाख में खरीदा
कुलदीप यादव को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जेम्स नीशम को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में खरीदा. युधवीर चरक को मुंबई ने 20 लाख रुपये में खरीदा.
डेनियल क्रिस्टियन को बैंगलोर ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा
पंजाब किंग्स ने जलस सक्सेना को 20 लाख, उत्कर्ष सिंह को 20 लाख, पंजाब ने वेस्टइंडीज के फैबियन एलन को 75 लाख में रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. ऑस्ट्रेलिया के डेनियल क्रिस्टियन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा. वैभव अरोड़ा को केकेआर ने 20 लाख में खरीदा. फेबियन एलन को पंजाब ने 75 लाख में अपनी टीम शामिल किया. डैनियल क्रिश्चियन को आरसीबी ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा. डैनियल ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपया रखा था. लिआम लिविंगस्टोन को राजस्थान ने 75 लाख में खरीदा. सुयश प्रभुदेसाई और के एस भारत को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदा. एम हरिशंकर रेड्डी को चेन्नई ने 20 लाख रुपये में खरीदा.
मोइसेस हेनरिक्स को पंजाब ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा. हेनरिक्स को 57 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव है. उन्होंने अबतक 969 रन और 38 विकेट चटकाये हैं.हालांकि हेनरिक्स 2017 के बाद एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है.
टॉम कुरेन को दिल्ली ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा
इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर टॉम कुरेन को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. कुरेन ने 2020 में राजस्थान की ओर से आईपीएल खेला था. कुरेन ने अब तक 10 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 106 और 9 विकेट लिये हैं.
न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा
न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन को विराट कोहली की टीम आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा. जैमीसन को आईपीएल में खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से अबतक 6 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 36, वनडे में 3 और टी20 में 3 विकेट लिये हैं.
चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई ने 50 लाख रुपये में खरीदा
चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा. जबकि पनव नेगी, मार्टिन गुप्टिल, डेवोन कॉनवे और डैरेन ब्रावो को कोई खरीदार नहीं मिला.
रोवमैन पॉवेल, शॉन मार्श और कोरी एंडरसन को नहीं मिला खरीदार
वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल, ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श और न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन को कोई खरीदार नहीं मिला.
ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ी
चेन्नई सुपरकिंग्स- मोईन अली (7 करोड़ रुपये), कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़ रुपये)
आरसीबी - ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन
मुंबई इंडियंस-एडम मिल्ने, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला
पंजाब किंग्स - डेविड मलान, जाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, राइली मेरिडिथ
कोलकाता नाइट राइडर्स - शाकिब अल हसन
राजस्थान रॉयल्स- शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकरिया, केसी करियप्पा
दिल्ली कैपिटल्स-स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान हुसैन मैरीवाला, एम सिद्धार्थ
सनराइजर्स हैदराबाद-जगदीश सुचित
चेतन सकारिया को राजस्थान रॉयल ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा
सौराष्ट्र के खिलाड़ी चेतन सकारिया को राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा. सकारिया ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा था. सकारिया केवल
जगदीश सुचित को हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में खरीदा
मैसूर के जगदीश सुचित को हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में खरीदा. सुचित ने अब तक 15 आईपीएल खेले हैं. जिसमें उन्होंने 12 विकेट चटकाये हैं. सुचित ने अखिरी बार 2019 में दिल्ली की ओर से आईपीएल में हिस्सा लिया था.
ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज राइली मेरिडिथ को पंजाब ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज राइली मेरिडिथ को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा. मेरेडिथ के 24 साल के हैं और 34 टी20 में 43 विकेट चटकाये हैं.
कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई ने 9.25 करोड़ में खरीदा
कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही गौतम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. 32 साल के ऑलराउंडर भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नेट बॉलर के तौर पर जुड़े हैं. गौतम ने 62 टी20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं जबकि दो अर्धशतकों की बदौलत 594 रन भी बनाए हैं.
मोहम्मद अजहरुद्दीन को आरसीबी ने 20 लाख रुपये में खरीदा
मोहम्मद अजहरुद्दीन को आरसीबी ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा. अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक टी20 टूर्नामेंट में केवल 37 गेंदों में शतक बनाकर तहला मचा दिया था.
सचिन बेबी को आरसीबी ने 20 लाख और शाहरुख खान को पंजाब ने 5.25 करोड़ में खरीदा
सचिन बेबी को आरसीबी ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा. जबकि शाहरुख खान को पंजाब ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
पीयूष चावला को मुंबई इंडियंस ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा
भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला को मुंबई इंडियंस ने 22.40 करोड़ रुपये में खरीदा. चावला आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बॉलरों में से एक हैं. चावला ने 164 आईपीएल मैचों में 156 विकेट लिए हैं.
सचिन बेबी को आरसीबी ने 20 लाख रुपये में खरीदा
सचिन बेबी को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा है.
जाय रिचर्डसन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा
जाय रिचर्डसन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा. रिचर्डसन ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा था. जाय रिचर्डसन के लिए अधिकांश टीम ने इंटरेस्ट दिखाया था. जाय रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. रिचर्डसन को अगर प्लेइंग इलेवन में मौका मिला तो उनका यह आईपीएल डेब्यू होगा.
हरभजन सिंह को नहीं मिला कोई खरीदार
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह को अब तक कोई खरीदार नहीं मिला. जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा.
नाथन कूल्टर-नाइल को मुंबई ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. नाइल 2020 में भी मुंबई की ओर से ही खेला था.
मुस्तफिजुर रहमान को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. मुस्तफिजुर ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा था.
एडम मिल्ने को मुंबई ने 3.2 करोड़ में खरीदा
न्यूजीलैंड के गेंदबाज एडम मिल्ने को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल में मिल्ने ने 5 मैचों में 4 विकेट लिये हैं. आखिरी बार मिल्ने ने 2017 में आईपीएल खेला था. 2017 में मिल्ने आरसीबी की ओर से खेले थे. मिल्ने ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था.
फिलिप्स, कैरी, परेरा और बिलिंग्स को नहीं मिला कोई खरीदार
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स, ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी, श्रीलंका के कुसल परेरा और इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स को नहीं मिला कोई खरीदार. फिलिप्स का बेस प्राइस 50 लाख, कैरी का 1.5 करोड़, परेरा का 50 लाख और बिलिंग्स का 1 करोड़ रुपये था.
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान को पंजाब ने 1.5 करोड़ में खरीदा
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान को पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि मलान पर पंजाब के अलावा किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने क्रिस मॉरिस, राजस्थान ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा
दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इससे पहले आज ही ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा. क्रिस मॉरिस ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था. आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ियों में युवराज सिंह 16 करोड़, पैट कमिंस 15.5 करोड़ और बेन स्टोक्स 14.5 करोड़ शामिल हैं.
शिवम दुबे को 4.4 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
शिवम दुबे को 4.4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. शिवम को बेस प्राइस 50 लाख था. शिवम दुबे इससे पहले विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ थे.
ऑलराउंडर मोईन अली को चेन्नई ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा
ऑलराउंडर मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. मोईन ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. मोईन के लिए पंजाब और चेन्नई में बोली लगायी. दोनों के बीच इस ऑलराउंडर को खरीदने की होड़ दिखी, लेकिन आखिर में चेन्नई ने 7 करोड़ में बोली लगाकर खरीद लिया. इससे पहले मोईन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में थे.
केदार जाधव को कोई भी खरीदार नहीं मिला
केदार जाधव को कोई भी खरीदार नहीं मिला. जाधव ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा था. मालूम हो केदार को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2020 में जाधव का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. उन्होंने चेन्नई की ओर से 8 मैचों में 62 रन बनाए थे और एक भी विकेट नहीं झटका था.
शाकिब अल हसन को केकेआर ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को केकेआर ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा. शाकिब पर पंजाब ने बोली लगायी, लेकिन केकेआर ने उन्हें आखिरी बोली लगाकर खरीद लिया. शाकिब ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था.
मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ में खरीदा, आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. मैक्सवेल ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रखा था. आरसीबी और सीएसके में मैक्सवेल को लेकर जंग दिखी, लेकिन अंत में आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इससे पहले युवराज सिंह 16 करोड़, पैट कमिंस 15.5 करोड़ और बेन स्टोक्स 14.5 करोड़ में बिके थे.
एविन लुईस और एरॉन फिंच को नहीं मिला कोई खरीदार
1 करोड़ बेस प्राइस वाले एविन लुईस और एरॉन फिंच अनसोल्ड रहे.
1 करोड़ बेस प्राइस वाले हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे
हनुमा विहारी को भी कोई खरीदार नहीं मिली. वो 1 करोड़ बेस प्राइस में अनसोल्ड रहे.
स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा. स्मिथ ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. स्मिथ इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे.
जेसन रॉय को भी नहीं मिला कोई खरीदार
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय को भी कोई खरीदार नहीं मिला. उन्होंन अपना बेस प्राइस दो करोड़ रखा है.
करुण नायर और एलेक्स हेल्स रहे अनसोल्ड
आईपीएल की नीलामी शुरू होने के साथ ही सबसे पहले करुण नायर पर बोली लगायी गयी, उसके बाद दूसरे खिलाड़ी के रूप में एलेक्स हेल्स पर बोली लगायी गयी. लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने दोनों को खरीदने पर इंट्रेस्ट नहीं दिखाया. नायर ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था, जबकि हेल्स ने 1.5 करोड़.
करुण नायर पर लगायी जा रही बोली
आईपीएल की नीलामी शुरू होने के साथ ही सबसे पहले करुण नायर पर बोली लगायी गयी. नायर ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है.
आईपीएल में शाहरुख के बेटे आर्यन का डेब्यू
आईपीएल में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन का डेब्यू हो गया है. ऑक्शन से पहले नजर आये टेबल पर. मालूम हो शाहरुख खान केकेआर के को-ऑनर हैं.
मुंबई इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है बोली
मुंबई की टीम इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है दाव - जई रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, जेसन बेहरेनडॉफ, काइल जैमीसन, नाथन-कुल्टर नाइल, अर्जुन तेंदुलकर, टॉम कुरेन
पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा पैसा
पंजाब पांच विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है. उसे ऑलराउंडर्स की जरूरत है. मिडिल ऑर्डर मजबूत बनाना चाहेंगे. ऑफ स्पिनर भी जोड़ेंगे. पंजाब किंग्स में 9 खिलाड़ियों की जगह खाली है. वहीं उसके पर्स में 53.20 करोड़ है.
KKR गेंदबाजों पर लगा सकता है बड़ा बोली
कोलकाता नाइट राइडर्स की पिछले सत्र में टीम की गेंदबाजी कारगर नहीं रही थी. टीम में बाएं हाथ के सीमर और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर को शामिल किया जा सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स की खिलाड़ियों की जगह खाली है. वहीं उसके पर्स में 10 करोड़ है.
चेन्नई सुपर किंग्स को ऑफ स्पिनर की तलाश
रैना की वापसी से मजबूती मिली है. अब भी बल्लेबाजी मजबूत करनी है. हरभजन व जाधव की विदाई के बाद टीम को एक ऑफ स्पिनर की तलाश है. चेन्नई सुपर किंग्स में 6 खिलाड़ियों की जगह खाली है. वहीं उसके पर्स में 19.90 करोड़ है.
राजस्थान रॉयल्स के पर्स में सबसे ज्यादा पैसा
राजस्थान रॉयल्स मध्यक्रम की समस्या से जूझ रहा है. एक ऐसे बल्लेबाज की खोज है, जो मिडिल ऑर्डर में निरंतरता प्रदान कर सके. एक बैक-अप गेंदबाज की तलाश होगी. राजस्थान रॉयल्स में 8 खिलाड़ियों की जगह खाली है. वहीं उसके पर्स में 37.85 करोड़ है.
ऑक्शन में हर फ्रेंचाइजी के 13 मेंबर को मिलेगी इंट्री
नीलामी से पहले दो बार कोरोना टेस्ट होगा. एक फ्रेंचाइजी से 13 मेंबर ऑक्शन में मौजूद रह सकेंगे. इनमें से 8 ऑक्शन टेबल पर और 5 मेंबर्स कौ गैलरी में बैठाया जायेगा. इस बार कोरोना के कारण इस बार सैलरी बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है
राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल
राइट टू मैच कार्ड के जरिये फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ी को नीलामी में वापस पा सकती है. इसके लिए उन्हें नीलामी में खिलाड़ी पर लगी सर्वाधिक बोली के बराबर की कीमत चुकानी होती है
नयन दोषी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे
42 साल के स्पिनर नयन दोशी नीलामी में शामिल किये गये सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वे भारत के पूर्व लेफ्ट-ऑर्म स्पिनर दिलीप दोषी के बेटे हैं. नयन फिलहाल इंग्लैंड में रहते हैं.
IPL नीलामी में ये है सबसे युवा खिलाड़ी
अफगानिस्तान के बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर नूर अहमद इस ऑक्शन लिस्ट में सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग बिग बैश में मेलबर्न रेनगेड्स की ओर से खेला था. उन्होंने 6 मैच में 2 विकेट लिये. ऑक्शन पूल में 16 साल के नगालैंड के लेग-स्पिनर ख्रेवित्सो केंसे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था. बेस प्राइस भी 20 लाख रुपये है.
बोली में सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
देश - क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया 35
न्यूजीलैंड 20
वेस्टइंडीज 19
इंग्लैंड 17
द अफ्रीका 14
श्रीलंका 09
अफगानिस्तान 07
नेपाल 01
यूएई 01
यूएसए 01
सबसे अधिक दो करोड़ के बेस प्राइस के ये हैं खिलाड़ी
हरभजन सिंह (भारत)
केदार जाधव (भारत)
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
मोईन अली (इंग्लैंड)
सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड)
लियाम प्लंकेट (इंग्लैंड)
जेसन रॉय (इंग्लैंड)
मार्क वुड (इंग्लैंड)
चौका सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर
केरल के अजहरूद्दीन (जूनियर), तमिलनाडु के शाहरूख खान, ऑलराउंडर आर सोनू यादव, बड़ौदा के विष्णु सोलंकी और बंगाल के आकाश दीप कुछ अच्छी राशि में बिक सकते हैं. सचिन के बेटे अर्जुन तेंडुलकर पर भी फ्रेंचाइजी दांव लगा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मोईन अली पर गुरुवार को यहां होनेवाली इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.